RCB vs KKR: कैमरन ग्रीन ने पकड़ा ऐसा कैच देखते रह गए केकेआर के फैंस (वीडियो)

cameron green catch video: पिछला मैच नहीं खेलने वाले कैमरन ग्रीन ने कोलकाता के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में वापसी की। इस मुकाबले में वापसी करते ही एक ऐसा कैच पकड़ा कि सब देखते रह गए। यह कैच केकेआर के इनफ़ॉर्म बल्लेबाज अंगकृष का था।

Cameron Green Catch Video

कैमरन ग्रीन कैच वीडियो (स्क्रीनग्रैब)

मुख्य बातें
  • केकेआर और आरसीबी का मैच
  • कैमरन ग्रीन ने पकड़ा अद्बभुत कैच
  • अंगकृष रघुवंशी का था कैच

cameron green catch video: कोलकाता के खिलाफ मैच आरसीबी के लिए करो या मरो वाला मैच है। एक और हार उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को पूरी तरह से खत्म कर देगा। यही कारण है कि आज टीम एक अलग ऊर्जा के साथ ईडेन गार्डन्स के मैदान पर उतरी। टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने फील्डिंग करने का फैसला किया। हालांकि, गेंदबाजों ने उनके इस फैसले का जस्टिफाई नहीं किया और केकेआर ने एक बार फिर 26 गेंद में पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े।

गेंदबाजों ने कराई वापसी

आरसीबी की ओर से पहला विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया जब उन्होंने फिल सॉल्ट को आउट कराया। सॉल्ट 14 गेंद में 48 रन बनाकर पाटीदार के हाथों कैच आउट हुए। केकेआर ने 10 रन और जोड़े थे कि यश दयाल ने सुनील नरेन को अपनी जाल में फंसाया। नरेन 14 गेंद में केवल 10 रन ही बना पाए। लेकिन आरसीबी के फैंस को असली आनंद तब मिला जब इस मैच में वापसी करने वाले कैमरन ग्रीन ने अद्भुत कैच पकड़ा और केकेआर को तीसरा झटका दिया।

ग्रीन ने पकड़ा इनफॉर्म अंगकृष का कैच

पावरप्ले की आखिरी गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज ने दयाल की गेंद पर मीड ऑन पर एक शॉट खेला, लेकिन घेरे पर खड़े कैमरन ग्रीन ने हवा में उछलते हुए एक अद्भुत कैच पकड़ा और इनफॉर्म अंगकृष को 4 गेंद में 3 रन बनाकर वापस जाना पड़ा। ग्रीन के इस कैच पर आरसीबी के खिलाड़ी खासतौर से कप्तान फाफ डुप्लेसी बेहद खुश हुए और उन्हें जाकर शाबाशी दी। अंगकृष ने अब तक अपनी बैटिंग से प्रभावित किया है। उन्होंने 6 मैच में 1 अर्धशतक के साथ 118 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited