डेविड वॉर्नर की जगह टेस्ट में कौन करेगा ओपनिंग? ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया जवाब

David Wsrner replacement: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओेपनर डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। ऐसे में उनके बाद पारी की शुरुआत कौन करेगा इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच ने जवाब दिया है।

David Warner

डेविड वॉर्नर (फोटो-ICC)

तस्वीर साभार : भाषा
मेलबर्न: डेविड वॉर्नर ने भले ही उनके बाद टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरूआत के लिये मार्कस हैरिस का नाम लिया हो लेकिन आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वे अधिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और कैमरन ग्रीन भी दौड़ में हैं ।
वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में तीन जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ।टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरूआत के लिये वॉर्नर के बाद कई नामों पर विचार चल रहा है । हैरिस, ग्रीन, मैट रेनशॉ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट के नाम दौड़ में हैं ।

डेविड वॉर्नर चयनकर्ता नहीं हैं

मैकडोनाल्ड ने कहा- 'डेविड चयनकर्ता नहीं है । पिछली बार उसने मैट रेनशॉ का नाम लिया था और शायद अगला नाम कैम बेनक्रॉफ्ट और फिर कैमरन ग्रीन का होगा ।उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा 'लेकिन यह अच्छी बात है कि वह किसी साथी खिलाड़ी का यूं समर्थन कर रहे हैं उससे उसकी राय पूछी गई थी और हमें खुशी है कि उसने राय दी ।'
आस्ट्रेलिया को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है और कोच ने कहा कि उससे पहले फैसला ले लिया जायेगा मैकडोनाल्ड ने यह भी कहा कि यूएई में आईएलटी 20 खेलने के लिये वॉर्नर फरवरी के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 नहीं खेलेंगे ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited