रोहित-कोहली का जबरा फैन निकला ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी, तारीफ में कह दी बड़ी बात

आरसीबी में ट्रेड किए गए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। ग्रीन ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि आईपीएल में दोनों के साथ खेलने का मौका मिला।

Rohit Sharma vs Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • रोहित और कोहली महान खिलाड़ी
  • कैमरन ग्रीन ने की RO-KO की तारीफ
  • आरसीबी का हिस्सा हैं कैमरन ग्रीन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कैमरून ग्रीन का सफर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए शुरू हुआ जिसमें उन्होंने अभी तक 19 मैच खेल लिये हैं और इसकी बदौलत उन्हें आधुनिक युग के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेलने का मौका मिला। आस्ट्रेलिया के इस आल राउंडर के लिए यह टी20 क्रिकेट की बारीकियां सीखने का मौका है कि चैम्पियन क्रिकेटर किस तरीके से खेलते हैं।
ग्रीन ने शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) द्वारा करायी गयी वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘‘ये दोनों खेल के महान खिलाड़ी हैं। हर बार जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो मुझे विश्वास ही नहीं होता कि मैं इतना भाग्यशाली हूं कि मैं भारतीय क्रिकेट के नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के इन दो महान खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं। ’’
यह पूछने पर कि उनके मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित और आरसीबी के मौजूदा साथी कोहली एक दूसरे से किस तरह अलग हैं? इस पर ग्रीन ने कहा, ‘‘ये दोनों खिलाउ़ी टीम को मैच में जीत दिलाने में एक समान मदद करते हैं। ये दोनों एक समान ही आपको अपना समय देते हैं, दूसरी टीम के बारे में जानकारी देते हैं, अपने अनुभव बताते हैं जिसमें उनके लिए क्या कारगर रहा और क्या नहीं, ये भी शामिल होता है। ’’

दोनों खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं ग्रीन

कैमरन ग्रीन रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के साथ खेल चुके हैं। वह इस सीजन आरसीबी का हिस्सा हैं। आरसीबी ने उन्हें 17.5 करोड़ की बड़ी राशि में मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया था। ग्रीन ने पहले 3 मैच में 3, 18 और 33 रन बनाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited