Cricket Rules Explained: क्या बिना स्टंप की गिल्लियों के भी खेला जा सकता है मैच? जानें क्या है नियम

Cricket Rules Explained: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे नियम कानून है जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है। इन नियमों को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने बनाया है। इन्हीं में सटंप और बेल को लेकर भी रूल स्पष्ट किए गए हैं। हालांकि सभी के मन में ये सवाल है कि क्या बिना गिल्लियों के भी मैच हो सकता है कि नहीं, आइए जानते हैं।

क्रिकेट स्टंप और बेल

Cricket Rules Explained: भारत में क्रिकेट का जमकर क्रेज है और यहां बचपन से लोग इस खेल का आनंद लेते हैं और इसके बारे में जानने की भी फैंस को काफी उत्सुकता रहती है। किसी भी मैच होने के लिए खिलाड़ियों के पास बल्ला होना चाहिए और गेंद भी जरूरी है। इसके बाद सबसे जरूरी चीज स्टंप होती है जिसपर पूरे खेल की बुनियाद टिकी है। क्रिकेट स्टंप में तीन स्टैंड तो होते ही हैं जो कि ग्राउंड में गढ़ जाते हैं और इसके साथ ऊपर दो बेल भी होती हैं जिन्हें गिल्लियां भी कही जाती है। कोई भी मैच बिना स्टंप के तो नहीं खेला जा सकता है लेकिन क्या बिना गिल्ली के इसका होना संभव है? आइए जानते हैं।

क्रिकेट एक रोमांचक खेल है और इसमें कई परिस्थितियां आ सकती है। ऐसे में हर तरह की परेशानी से निपटने के लिए इसके कुछ पुख्ता नियम बनाए गए हैं। इन्हें लंदन स्थित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने बनाया है। एमसीसी द्वारा कुल 42 नियम बनाए गए हैं जिसके भी अलग-अलग भाग हैं। इन्हीं नियमों में स्टंप की भी जानकारी है।

कितनी होनी चाहिए स्टंप और बेल की लंबाई और चौड़ाई

एमसीसी के लॉ नंबर 8 में क्रिकेट स्टंप और बेल की लंबाई और चौड़ाई के बारे में जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक क्रिकेट के प्रत्येक स्टंप सेट की लंबाई 9 इंच होगी इसमें तीन लकड़ी के विकेट और 2 बेल होगी। स्टंप का ऊपरी भाग जमीन से 28 इंच ऊपर होना चाहिए। खेल की सतह के ऊपर स्टंप का हिस्सा बेलनाकार होगा, जिसका व्यास 1.38 इंच/3.50 सेमी से कम नहीं और 1.5 इंच/3.81 सेमी से अधिक नहीं होगा।

End Of Feed