IND vs ENG: क्या राजकोट टेस्ट में दोबारा बल्लेबाजी कर सकते हैं यशस्वी? जानिए नियम

Yashasvi Jaiswal retired hurt: भारतीय टीम के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल राजकोट टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो कर वापस लौट गए थे। ऐसे में अगर वे फिट रहते हैं तो क्या दोबारा बैटिंग कर पाएंगे कि नहीं इसे लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।

यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal retired hurt: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर से अपना जौहर दिखाया है। राजकोट टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास कमाल ना करने के बाद वे दूसरी पारी में शुरुआत से ही अटैक करने के मूड में दिखे। यशस्वी ने शतक जड़ा हालांकि बाद में खिंचाव के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और वे रिटायर्ड हर्ट हो गए।

यशस्वी ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 133 गेंदों पर 104 रन बना लिए थे। यशस्वी का ये टेस्ट क्रिकेट में तीसरा शतक था। वे इस सीरीज में दो शतक जड़ने वाले इकलौते प्लेयर भी हैं। यशस्वी ने इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े और इंग्लैंड के सामने असली बैजबॉल का प्रदर्शन दिखाया। यशस्वी को हालांकि बाद में मैदान छोड़कर जाना पड़ा। ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि क्या वे अगर फिट रहते हैं तो दोबारा बैटिंग कर सकते हैं कि नहीं।

क्या दोबारा बल्लेबाजी कर सकते हैं यशस्वी?

End Of Feed