India Vs Australia: जीत के बाद कप्तान और 'मैन ऑफ द मैच' बुमराह ने कई चीजों पर खुलकर बात रखी

India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में चौंकाते हुए पर्थ के मैदान पर 295 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह थे और उन्हीं को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। मैच के बाद बुमराह ने क्या कुछ कहा, यहां जानिए।

ind vs aus 1st test, Jasprit Bumrah post match statement

जसप्रीत बुमराह से सवाल-जवाब करते एडम गिलक्रिस्ट (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच
  • जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी में जिताया मुकाबला
  • मैन ऑफ द मैच बुमराह मैच के बाद कई चीजों पर खुलकर बोले

India vs Australia: युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कम समय में चार बड़े शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया है लेकिन भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उनके 161 रन को अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने चार शतकों में से दो को दोहरे शतक में बदला है। जायसवाल गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाना पसंद करते है लेकिन दुनिया की सबसे तेज पिचों में से एक पर्थ में उन्होंने स्विंग और उछाल लेती गेंदों के खिलाफ शानदार संयम दिखाया। वह पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 297 गेंद में 15 चौके और तीन छक्के जड़ 161 रन बनाये।

IPL Mega Auction 2025 Unsold Players List

बुमराह ने भारत की 295 रन की ऐतिहासिक जीत के बाद कहा, "वह जायसवाल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी थी। वह आक्रमण करना पसंद करते है लेकिन उन्होंने गेंद को अच्छे से छोड़ा। उन्होंने काफी गेंदें छोड़ी।" दिग्गज विराट कोहली ने भी नाबाद 100 रन बनाकर लय में वापसी की लेकिन बुमराह ने कहा कि उन्हें नहीं लगा यह अनुभवी बल्लेबाज कभी लय से भटका था।

उन्होंने कहा, " मुझे नहीं लगता कि विराट कभी लय से दूर हुए थे। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिचों पर इसका आकलन करना कठिन है। वह नेट सत्र में लगातार अच्छा कर रहे थे।" भारतीय टीम पहली पारी में महज 150 रन पर आउट होने के बाद भी इस टेस्ट को बड़े अंतर से जीतने में सफल रही वह भी टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और भरोसेमंद बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना। बुमराह ने कहा कि जब आप खुद पर भरोसा रखते हैं तो आपके साथ अच्छी चीजें होती है।

IPL Mega Auction 2025 Sold Players List With Price

उन्होंने कहा, "पहली पारी में हम दबाव में थे, लेकिन जिस तरह से हमने प्रतिक्रिया दी वह शानदार था। मैं यहां 2018 में खेला था। मुझे याद है कि विकेट धीरे-धीरे नरम होने लगी थी और बाद में उससे बहुत ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। हम वास्तव में अच्छी तरह से तैयार थे। मैंने सभी से कहा कि अपनी क्षमता पर भरोसा रखें। अगर आपको अपनी क्षमताओं पर भरोसा है तो आप कुछ खास कर सकते हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited