वनडे कप्तानी का विजयी आगाज करने के बाद पांड्या ने पढ़े राहुल और जडेजा की तारीफ में कसीदे

IND vs AUS 1st ODI, Who Said what after Team India's Win: मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट बतौर टीम इंडिया के कप्तान विजयी आगाज करने के बाद हार्दिक पांड्या ने जीत के हीरो केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की। जानिए उन्होंने क्या कहा?

India-vs-Australia-first-ODI

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

तस्वीर साभार : भाषा

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया पर पहले वनडे में पांच विकेट से मिली जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी सुकून देने वाली थी। खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर रहे राहुल ने नाबाद 75 और जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाये।

दबाव में भी हमने नहीं खोया संयम

कार्यवाहक कप्तान पंड्या ने कहा, 'मैं हमारे प्रदर्शन से बहुत खुश हूं । जड्डू (जडेजा) ने आठ महीने बाद वापसी करके शानदार प्रदर्शन किया। मुझे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में मजा आया। लेकिन जड्डू और राहुल की बल्लेबाजी सुकून देने वाली थी। हम दोनों पारियों में दबाव में थे लेकिन हमने संयम नहीं खोया और विषम परिस्थितियों से बाहर निकले । लय हासिल करने के बाद हमने उसे गंवाया नहीं।'

वनडे में शानदार प्रदर्शन को जडेजा ने बताया बोनस

‘प्लेयर आफ द मैच ’ जडेजा ने कहा कि घुटने के आपरेशन के कारण आठ महीने बाद लौटकर वह प्रारूप के अनुरूप ढलने की कोशिश में थे और यह प्रदर्शन बोनस की तरह रहा। उन्होंने कहा,'हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और वनडे में मैंने लंबे समय बाद वापसी की। मैं अच्छी गेंदबाजी की कोशिश कर रहा था।'

छोटा रह गया स्कोर: स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि इस विकेट पर 260-270 रन बनने चाहिये थे। उन्होंने कहा, 'हमने इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी। भारत ने उम्दा गेंदबाजी की । हम अगर 250 रन बनाते तो मैच में बने रह सकते थे। विकेट से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited