T20 WC: भारत के खिलाफ इतनी बड़ी चूक कर गए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, बाद में खुद स्वीकार किया

Jos Buttler on biggest mistake England did in IND vs ENG WC Semi-Final: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड की टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद थे, फिर भी वो टक्कर देते नजर नहीं आए। हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि उनसे सबसे बड़ी चूक कहां हो गई।

Jos Buttler On IND vs ENG Semi Final Loss

जोस बटलर (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने उन्हें चारों खाने चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और स्वीकार किया कि यहां की टर्न लेती पिच पर मोईन अली से गेंदबाजी नहीं करवाना रणनीतिक चूक थी। भारतीय स्पिनरों अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए जिससे भारत ने 172 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे गत चैंपियन इंग्लैंड को 16.4 ओवर में 103 रन पर आउट करके 68 रन से जीत दर्ज की।

बटलर ने कहा, "यह बेहद निराशाजनक है। भारत ने मैच में हमें चारों खाने चित किया। वह जीत के पूरे हकदार थे। उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया। मुझे उम्मीद थी कि हम उन्हें 145-150 रन पर रोक देंगे। इससे अधिक का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था।"

बटलर कर गए इतनी बड़ी चूक

इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन उन्होंने स्पिनरों की अनुकूल पिच पर आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन पर भरोसा जताया और मोईन अली से गेंदबाजी नहीं करवाई। बटलर से पूछा गया कि क्या उनकी रणनीति नाकाम रही या उस पर अमल नहीं किया गया,उन्होंने कहा, "थोड़ा बहुत दोनों ही। मेरा मानना है कि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। पावर प्ले में भाग्य ने भी हमारा साथ नहीं दिया। तब कुछ करीबी फैसले हमारे पक्ष में नहीं गए।" उन्होंने कहा, "मुझे मोईन अली से गेंदबाजी करवानी चाहिए थी। इस तरह से इधर-उधर हमने कुछ गलतियां की।"

सब जानते थे विकेट कैसा है

विकेट से बहुत अधिक टर्न मिल रहा था और गेंद नीचे भी रह रही थी। रोहित ने परिस्थितियों को अच्छी तरह से भांपते हुए करीबी क्षेत्ररक्षण लगाया था।बटलर ने कहा, "मुझे लगता है कि हर कोई जानता था कि यह विकेट कैसा होगा। इसमें उछाल कम थी और हां भारत ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने हमारी तुलना में परिस्थितियों से बेहतर सामंजस्य बिठाया।"

भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल पर बटलर का बयान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल के बारे में बटलर ने कहा, "चोटी की दो टीम फाइनल में पहुंची है और यह करीबी मुकाबला होगा। दोनों टीम वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और यह मुकाबला रोमांचक होगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited