AUS vs PAK: सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल, प्लेइंग 11 से कप्तान की छुट्टी
Mohammad Rizwan out of Pakistan playing XI: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20ई मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम नए कप्तान के साथ उतरी है। मैच से पहले घोषित प्लेइंग 11 से कप्तान मोहम्मद रिजवान को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसे देखकर हर कोई हैरान है।
मोहम्मद रिजवान (फोटो- AP)
Mohammad Rizwan out of Pakistan playing XI: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच होबार्ट में खेला जा रहा है। इस श्रृंखला में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है और टीम शुरुआती दोनों मैच हार गई है। ऐसे में तीसरे मैच के लिए जब टीम ने प्लेइंग 11 घोषित की तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल पाकिस्तान ने कप्तान रिजवान को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस प्लेइंग इलेवन की घोषणा सोमवार 18 नवंबर को होबार्ट के बेलरिव ओवल में मैच शुरू होने से दो घंटे पहले की गई।
पाकिस्तान ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि मोहम्मद रिजवान को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं चुना गया। ऐसे में ये माना जा सकता है कि उन्हें इस मैच के लिए आराम दिया गया हो। सलमान अली आगा अंतिम टी20 मैच में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं। पाकिस्तान ने नसीम शाह को भी प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना है और ऐसा लगता है कि टीम प्रबंधन ने सीरीज के सभी पांच मैच खेलने के बाद उन्हें आराम दिया है। बता दें कि मेलबर्न में पहले वनडे में नसीम चोटिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने इस चिंता को सफलतापूर्वक दूर करते हुए 2002 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन
मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम इस सीरीज में बारिश के कारण सात-ओवर प्रति टीम ओवर का खेला गया पहला T20I हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन बनाए और पाकिस्तान ने सिर्फ़ 64 रन बनाए और अपने शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद नौ विकेट खो दिए।दूसरे टी20I में, पाकिस्तान ने बाबर और रिजवान के साथ ओपनिंग की, लेकिन उस्मान खान के अर्धशतक के बावजूद 148 के औसत स्कोर का पीछा नहीं कर सका। ऐसे में अब वे दमदार वापसी करना चाहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, रोहित की कप्तानी लगभग तय
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited