IND vs SL 1st T20I: कप्तान सूर्यकुमार यादव का चमका बल्ला, जड़ा श्रीलंका के खिलाफ अपना सबसे तेज अर्धशतक
भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में धमाकेदार शुरुआत करते हुए 22 गेंद में आतिशी अर्धशतक जड़ा और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

सूर्यकुमार यादव
- सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में खेली आतिशी पारी
- 22 गेंद में जड़ा श्रीलंका के खिलाफ अपना सबसे तेज अर्धशतक
- श्रीलंका के खिलाफ टी20 में उनका शानदार प्रदर्शन रहा जारी
पल्लेकल: भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में धमाकेदार शुरुआत करते हुए 22 गेंद में आतिशी अर्धशतक जड़ दिया। इस दौरान सूर्या ने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। यह सूर्यकुमार का श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक है। सूर्या 26 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। सूर्या का अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह 20वां और बतौर कप्तान तीसरा अर्धशतक है। बतौर कप्तान सूर्या के बल्ले से निकली यह 8वें टी20आई मैच में 50 रन से ज्यादा की चौथी पारी है। वो इससे पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 में बतौर कप्तान एक शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके थे। टी20 टीम के पर्मानेंट कप्तान के रूप में उन्होंने आतिशी अर्धशतकीय पारी के साथ शुरुआत की है।
श्रीलंका के खिलाफ सूर्या का बल्ला उगलता है आग
सूर्यकुमार यादव का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ टी20 में जमकर रन उगलता है। उन्होंने अबतक श्रीलंका के खिलाफ खेले 6 मैच में श्रीलंका के खिलाफ एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। 6 मैच की 6 पारी में एक बार नाबाद रहते हुए सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ 312 रन 62.5 के औसत और 167.7 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। नाबाद 112* (51) उनका श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
लगातार दो विकेट गंवाने के बाद टीम को संभाला
सूर्यकुमार यादव जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम इंडिया ने 6 ओवर में एक विकेट पर 74 रन बना लिए थे। पॉवरप्ले की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल और सातवें ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। दो विकेट लगातार गंवाने के बाद सूर्या के कंधों पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आ गई। ऐसे में उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम को 8.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया और तीसरे विकेट के लिए 32 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। 14वें ओवर की पहली गेंद पर टीम इंडिया को 150 रन के पार पहुंचाया और इसके बाद अगली ही गेंद पर सूर्या पथिराना की गेंद पर एलबीडब्लू होकर पवेलियन लौट गए। सूर्या ने अपनी 26 गेंद में 58 रन की आतिशी पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के जड़े और 233.07 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

RCB vs SRH Live, RCB बनाम SRH लाइव क्रिकेट स्कोर: टॉप पर फिनिश करने के इरादे से हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रोहित-विराट के बिना आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा, रिटायरमेंट पर कोच गंभीर का पहला रिएक्शन

RCB vs SRH Pitch Report: बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Neeraj Chopra vs Julian Weber: दोहा डायमंड लीग में मिली हार का जूलियन वेबर से हिसाब चुकता करने उतरेंगे नीरज चोपड़ा

Team India Squad Announcement: आ गई तारीख! इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited