ICC World Test Championship 2023 Points Table: बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की हार का हुआ टीम इंडिया को फायदा

ICC World Test Championship 2023 Points Table: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी और 182 रन के अंतर से करारी हार ने दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को झटका दिया है। इस हार ने भारतीय टीम की लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को प्रबल कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट सिडनी

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सिडनी में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 182 के अंतर से मात देकर सीरीज पर 2-0 के अंतर से कब्जा कर लिया है। लगातार दो मैच में हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को तगड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज की सीरीज 2-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम की स्थिति दूसरे पायदान पर और मजबूत हो गई है।

टॉप पर मजबूत हुए कंगारू ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह तकरीबन पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने 5 सीरीज में खेले 14 टेस्ट मैच में 10 में जीत दर्ज की है जबकि 1 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 3 मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में 132 अंक और 78.57 जीत प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर काबिज है।

End Of Feed