Women's ODI Ranking: चमारी अट्टापट्टू बनी नंबर वन, हरमनप्रीत और मंधाना को हुआ नुकसान

वुमेन वनडे रैंकिंग में जबरदस्त बदलाव आया है। श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू नई नंबर वन बैटर बन गई हैं। उन्होंन ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पीछे छोड़ दिया है। वह श्रीलंका की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिसने इस मुकाम को हासिल किया है। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में गिरावट आई है।

Chamari Athapaththu, Sri Lankan Women cricketer,number ONE

चमारी अट्टापट्टू (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
वुमेन वनडे रैंकिंग में बदलाव श्रीलंका की बैटर चमारी अट्टापट्टू पहली बार नंबर वन बनी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को हुआ नुकसान

न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाली और दो शतक जड़ने वाली श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू वुमेन वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन गई हैं। वह यह मुकाम हासिल करने वाली श्रीलंका की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। बाएं हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने इस तरह सनथ जयसूर्या की बराबरी की जो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुरुष बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले श्रीलंका के एकमात्र खिलाड़ी हैं। वह सितंबर 2002 से मई 2003 तक 181 दिन तक शीर्ष पर रहे।

चमारी की अद्भुत बल्लेबाजी

चमारी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच में दो शतक जड़े जिससे उनको छह स्थान का फायदा हुआ और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पछाड़कर वह नंबर वन बन गईं। मूनी 10 मई से शीर्ष पर थीं। चमारी ने पहले मैच में 83 गेंद में नाबाद 108 जबकि तीसरे मैच में 80 गेंद में नाबाद 140 रन बनाए। वह श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुनी गईं।

इससे पहले 2014 में श्रीलंका की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज उदेशिका प्रबोधनी टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग और शशिकला श्रीवर्धने टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर पहुंची थीं।

हरमनप्रीत कौर और मंधाना नीचे खिसकीं

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना को ताजा रैंकिंग में नुकसान हुआ है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दोनों एक-एक स्थान के नुकसान से क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर खिसक गई हैं। आक्रामक बल्लेबाज हरमनप्रीत के 716 रेटिंग अंक हैं, जबकि स्मृति के उनसे दो अंक कम हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय

गेंदबाजी विभाग में बाएं हाथ के स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (617 अंक) और सीनियर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन 751 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही हैं।

ऑलराउंडर की सूची में भारतीय खिलाड़ी

ऑलराउंडर की सूची में भारत की दीप्ति 322 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्मृति 722 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। दीप्ति गेंदबाजी सूची में 729 अंक के साथ एक स्थान के फायदे से चौथे पायदान पर हैं। रेणुका 700 अंक के साथ नौवें स्थान पर चल रही हैं। दीप्ति हालांकि ऑलराउंडर की सूची में 393 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited