2025 Champions Trophy Australia Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड LIVE: दो बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की ऐसी है मजबूत टीम, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका

2025 Champions Trophy Australia Squad, Team Players List, Schedule, Fixture, Venue (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ऑस्ट्रेलिया टीम पूरा कार्यक्रम) LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम उतरेगी। आइए जानते हैं कि टीम में किन 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

दो बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की ऐसी है मजबूत टीम।

2025 Champions Trophy Australia Squad, Team Players List, Schedule, Fixture, Venue (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ऑस्ट्रेलिया टीम पूरा कार्यक्रम) LIVE Updates: करीब 8 साल बाद फिर से चैम्पियंस ट्रॉफी का रोमांच शुरू होने जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया सहित आठ टीमें दम दिखाने उतरेगी। टूर्नामेंट में खिताब पर कब्जा जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया का नाम सबसे आगे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 1998 से 2017 के बीच दो बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी है। अब टीम की नजर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने पर है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड (Australia Cricket team Squad for ICC Champions Trophy 2025)

क्रमांकखिलाड़ी भूमिका
01पैट कमिंस (कप्तान)ऑलराउंडर
02 एलेक्स कैरीविकेटकीपर-बल्लेबाज
03नाथन एलिसगेंदबाज
04आरोन हार्डीऑलराउंडर
05ट्रेविस हेडबल्लेबाज
06मार्नस लाबुशेनबल्लेबाज
07मिचेल मार्शऑलराउंडर
08ग्लेन मैक्सवेलऑलराउंडर
09मैथ्यू शॉर्टबल्लेबाज
10स्टीव स्मिथबल्लेबाज
11 मार्कस स्टोइनिसऑलराउंडर
12जोश हेजलवुडगेंदबाज
13 मिचेल स्टार्कगेंदबाज
14जोश इंग्लिस विकेटकीपर-बल्लेबाज
15एडम जम्पागेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शेड्यूल (ICC Champions Trophy 2025 Australia Schedule)

चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 22 फरवरी को लाहौर में करेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मुकाबला 25 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में और ऑस्ट्रेलिया लीग में अपना आखिरी मुकाबला 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेलेगी।

तारीखविरुद्धस्थान
22 फरवरी 2025इंग्लैंडलाहौर
25 फरवरी 2025दक्षिण अफ्रीकारावलपिंडी
28 फरवरी 2025अफगानिस्तानलाहौर
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Bihar Weather Today: बिहार के कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया कोहरे का अलर्ट, जानें मकर संक्रांति पर कैसा रहेंगे मौसम के मिजाज

IRCTC Tour Package: रामलला के करें दर्शन, शुभ होगी नए साल की शुरुआत, सिर्फ इतना होगा खर्चा

Happy Lohri Wishes in Hindi Shayari: करें मिलकर स्वागत आओ लोहड़ी के पवित्र पर्व का... शायराना अंदाज में अपनों को दें लोहड़ी की बधाई, भेजें लोहड़ी की ये शुभकामना शायरी हिंदी में

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, दिन में भी ठंड से कांप रहे लोग, अगले दो दिन घने कोहरे का अलर्ट

Kumbh Mela wishes in Hindi: बहते-बहते सागर में समाना नदियों की नियति है, तो स्वयं सागर को नदियों में समाहित होना ही कुंभ है, पढ़िए शानदार कुंभ मेला विशेज हिंदी में