आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बांग्लादेश स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट: Champions Trophy 2025 के लिए ऐसी है बांग्लादेश की क्रिकेट टीम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बांग्लादेश स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट, Champions Trophy 2025 Bangladesh Full Squad, Players List, ICC Champions Trophy Bangladesh Captain: मिनी वर्ल्ड कप चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश ने अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। यहां जानिए किन 15 खिलाड़ियों को मिली है बांग्लादेश क्रिकेट टीम में जगह और कैसा है टीम का टूर्नामेंट में इतिहास।

Bangladesh squad champions trophy 2025

बांग्लादेश क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वॉड

मुख्य बातें
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  • बांग्लादेश की वनडे टीम का हुआ ऐलान
  • पाकिस्तान-यूएई में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बांग्लादेश स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट, ICC Champions Trophy 2025 Bangladesh Squad: पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित होने वाले मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8 प्रतिभागी देशों ने अपनी-अपनी मजबूत वनडे टीमों को तैयार कर लिया है। 50 ओवर प्रारूप (ODI) में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने भी अपनी 15 सदस्यीय वनडे टीम घोषित कर दी है। इसमें नजमुल हुसैन शन्तो को कप्तान बनाया गया है वहीं शाकिब अल हसन (Shakib AL Hasan) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

आइए जानते हैं कि सिर्फ एक बार सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किन 15 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने वाली है और किसकी अगुवाई में उनकी टीम इस बार की चैंपियनशिप में चुनौती पेश करेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड (Bangladesh Cricket Team Squad For ICC Champions 2025)

क्रमांकखिलाड़ीभूमिका
1.नजमुल हुसैन शान्तो कप्तान और बल्लेबाज
2.मुश्फिकुर रहीमविकेटकीपर बल्लेबाज
3.महमुदुल्लाहबल्लेबाज
4.मेहदी हसन मिराजस्पिन ऑलराउंडर
5.मुस्ताफिजुर रहमानगेंदबाज
6.सौम्य सरकारबल्लेबाज
7.तंजीद हसनबल्लेबाज
8.तौहिद हृदोयबल्लेबाज
9.जेकर अलीविकेटकीपर बल्लेबाज
10.रिशाद हुसैनगेंदबाज
11.तस्कीन अहमदगेंदबाज
12.परवेज हुसैन इमोनविकेटकीपर बल्लेबाज
13.नसुम अहमदगेंदबाज
14. तंजीम हसन साकिबबल्लेबाज
15.नाहिद राणागेंदबाज
बांग्लादेश का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शेड्यूल (Bangladesh Schedule In ICC Champions Trophy 2025)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुनिया की टॉप 8 वनडे टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं जिनको टूर्नामेंट में दो ग्रुप में बांटा गया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस बार ग्रुप-ए में भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ मौजूद है। यानी इस ग्रुप में एशिया की तीन टीमें मौजूद हैं जबकि उनके बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कड़ी चुनौती भी रहेगी। टूर्नामेंट में बांग्लादेश अपना पहला मैच भारत के खिलाफ दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 20 फरवरी को खेलेगा। यहां जानिए बांग्लादेश का टूर्नामेंट में कार्यक्रम कैसा है।

क्रमांक बनाम तारीख वेन्यू
1.भारत20 फरवरी 2025दुबई
2.न्यूजीलैंड24 फरवरी 2025रावलपिंडी
3.पाकिस्तान27 फरवरी 2025रावलपिंडी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में बांग्लादेश का रिकॉर्ड (Bangladesh's Performance And Record In ICC Champions Trophy)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने साल 2000 में केन्या में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे संस्करण में पहली बार हिस्सा लिया था। उस टूर्नामेंट में वो 11 टीमों में 10वें नंबर पर रहे थे। फिर 2002 और 2004 में भी उनका ऐसा ही हाल रहा था और वो ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सके थे, दोनों ही मौकों पर 12 टीमों में वे 11वें पायदान पर रहे थे। साल 2006 में बांग्लादेश का सफर क्वालीफाइंग राउंड तक ही सीमित रहा था। इसके बाद 2009 और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश क्वालीफाई तक नहीं कर सका था। फिर 2017 में उन्होंने टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें भारत ने 9 विकेट शिकस्त दे दी थी। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में बांग्लादेश ने 12 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 2 में उन्हें जीत मिली है, 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited