पूर्व विकेटकीपर की बड़ी भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव

Champions Trophy 2025: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया किस तरह से आने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मे अप्रोच करेगी। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पास केवल 3 वनडे खेलने का मौका है।

टीम इंडिया (साभार-X)

मुख्य बातें
  1. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी भविष्यवाणी
  2. दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी
  3. टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव
Champions Trophy 2025: गौतम गंभीर की कोचिंग में भले ही टीम इंडिया ने वनडे में उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं की हो, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को अपनी गलतियों को दुरुस्त करना होगा। लेकिन खास बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब टीम इंडिया को केवल 3 वनडे मैच ही मिलेंगे जहां वे अपनी तैयारियों और खामियों को जांच सकते हैं।

अब अगले साल खेलेगी वनडे सीरीज

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज टीम इंडिया का साल 2024 का आखिरी वनडे सीरीज था। अब सवाल उठता है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जो टीम 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी वह किस टीम और कब खेलेगी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 3 मैच की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में खेलेगी। हालांकि, इसके कार्यक्रम का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ गंवाया था सीरीज

27 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार श्रीलंका की टीम, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही थी। श्रीलंका ने 3 मैच की वनडे सीरीज को 2-0 से जीता था। अब सवाल यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्या टीम में कोई बड़ा बदलाव किया जाएगा। जब इसको लेकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया।
End Of Feed