आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंग्लैंड स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट: Champions Trophy के लिए ऐसी है जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंग्लैंड स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट, Champions Trophy 2025 England Full Squad, Players List, ICC Champions Trophy England Captain: इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जोस बटलर की कप्तानी में अपनी टीम का ऐलान सबसे पहले किया। जानिए किन 15 खिलाड़ियों को मिली है टीम में जगह?

England Cricket Team Full Squad ICC Champions Trophy 2025

इंग्लैंड क्रिकेट टीम फुल स्क्वॉड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंग्लैंड स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ पांच मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ ही पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। इंग्लैंड को साल 2022 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान जोस बटलर पर ईसीबी ने भरोसा बरकरार रखा और उनके हाथों में 15 सदस्यीय टीम की कमान सौंपी है। जो रूट एक बार फिर वनडे टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया था। ऐसे में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए उनकी वापसी संभव हो सकी। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को मिली है टीम में जगह?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड (England Cricket team Squad for ICC Champions Trophy 2025)

क्रमांकखिलाड़ीभूमिका
1जोस बटलर(कप्तान)बल्लेबाज/विकेटकीपर
2फिल साल्टबल्लेबाज/विकेटकीपर
3जैमी स्मिथबल्लेबाज/विकेटकीपर
4जैकब बेथेल बल्लेबाज/विकेटकीपर
5जो रूट बल्लेबाज
6हैरी ब्रूक बल्लेबाज
7लियाम लिविंगस्टोनऑलराउंडर
8बेन डकेटबल्लेबाज
9मार्क वुडऑलराउंडर
10जेमी ओवरटनऑलराउंडर
11गस एटकिंसनतेज गेंदबाज
12आदिल राशिदस्पिनर
13साकिब महमूदतेज गेंदबाज
14जोफ्रा आर्चरतेज गेंदबाज
15ब्राइडन कार्सतेज गेंदबाज
इंग्लैंड का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शेड्यूल (ICC Champions Trophy 2025 England Schedule)

इंग्लैंड की टीम को 8 टीमों वाले टूर्नामेंट में ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ जगह मिली है। इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी को लाहौर में करेगी। इसके बाद लाहौर में ही 26 फरवरी को उसकी अफगानिस्तान से भिड़ंत होगी। इंग्लैंड अपना आखिरी ग्रुप मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 मार्च को कराची में खेलेगी।

क्रमांकबनामतारीख वेन्यू
1ऑस्ट्रेलिया22 फरवरी, 2025लाहौर
2अफगानिस्तान26 फरवरी, 2025 लाहौर
3दक्षिण अफ्रीका01 मार्च, 2025कराची
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का प्रदर्शन (England's Performence in ICC Champions Trophy)

साल 1998 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट के नाम से शुरू हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड ने आठ बार शिरकत की है और दो बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। साल 2004 में ओवल में वेस्टइंडीज ने रोमाचंक मुकाबले में 2 विकेट से मात देकर इंग्लैंड को खिताब नहीं जीतने दिया था। इसके बाद साल 2013 में अपनी ही मेजबानी में इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दूसरी बार पहुंची लेकिन इस बार एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने उनका खिताबी जीत का सपना फिर तोड़ दिया। इंग्लैंड 2009 और 2017 में सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल का टिकट कटाने में नाकाम रही।

ऐसे में बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम इतिहास बदलने के इरादे से पाकिस्तान पहुंची है। जहां उनकी नजर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर होगी जो उनकी टीम अबतक नहीं जीत सकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited