Champions Trophy 2025 Final, IND vs NZ Dream11 Prediction: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी पसंदीदा ड्रीम-11 टीम

Champions Trophy 2025 Final: IND vs NZ Dream11 Prediction Todays Match in hindi, India vs New Zealand Final Match Playing XI: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के आगाज से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025 Final: IND vs NZ Dream11 Prediction Todays Match in hindi, India vs New Zealand Final Match Playing XI: मैदान वही, टीम वही, कप्तान वही और खिलाड़ी भी वही, लेकिन मैच अलग है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दो बार की चैम्पियन भारत का सामना एक बार की चैम्पियन न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए कई मायनों में अहम है। भारतीय टीम पांचवीं बार महामुकाबले के फाइनल में पहुंची है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। इसके अलावा दोनों टीमें 25 साल बाद महामुकाबले के खिताबी मुकाबले में भिड़ने उतरेगी।

स्थानभारत की जीतन्यूजीलैंड की जीत
भारत (होम ग्राउंड)318
न्यूजीलैंड (अवे वेन्यू)1426
न्यूट्रल वेन्यू1616

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है। टीम अभी तक अजेय रही है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को लीग के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा संस्करण में दोनों टीमों के लीग मुकाबले के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारत को 3 में से 3 मुकाबले में जीत मिली थी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को 3 में से 2 मुकाबले में जीत मिली थी। भारतीय टीम 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 4 अंक के दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं, भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।

End Of Feed