Champions Trophy 2025: आईसीसी ने पेश किया हाइब्रिड मॉडल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मांगा जवाब

Champions Trophy 2025 Venue: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से बीसीसीआई ने इंकार कर दिया है हालांकि बोर्ड ने इसके हाइब्रिड तरीके से आयोजन को लेकर कोई परेशानी नहीं व्यक्त की है। ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक अब आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से इसे लेकर जवाब मांगा है।

IND vs PAK T20 Worlc cup

भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- X)

Champions Trophy 2025 Venue: अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कहां किया जाएगा इसे लेकर लगातार चर्चाएं जारी है। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद पाकिस्तान से टूर्नामेंट की हाइब्रिड मॉडल में मेजबानी को लेकर जवाब मांगा है।

पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसे आईसीसी से ईमेल मिला है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी।एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि 'अगर पीसीबी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे नहीं हटता है तो यह तय है कि भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में होगा।' सूत्र ने ये भी बताया कि 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा है कि उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है बशर्ते फाइनल दुबई में हो , पाकिस्तान में नहीं।'

आईसीसी ने पीसीबी से मांगा जवाब

पीसीबी ने सोमवार को बीसीसीआई के इस फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की । लेकिन सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने पीसीबी से पूछा है कि क्या उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है जिसमें भारत के मैच और फाइनल दुबई में खेले जायेंगे ।आईसीसी ने यह भी कहा कि इसके तहत उसे पूरी मेजबानी फीस और अधिकांश मैच मिलेंगे ।सूत्र ने कहा कि पीसीबी के टूर्नामेंट की मेजबानी से इनकार की दशा में पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में कराया जा सकता है।

पीसीबी ने मांगा था स्पष्टीकरण

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने कहा था कि चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगेगा क्योंकि उसे सिर्फ बताया गया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिये नहीं आयेगी लेकिन हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर कोई जानकारी नहीं दी गई है ।पीसीबी के एक जानकार सूत्र ने कहा था कि 'चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।'

पाकिस्तान अपना सकता है लीगल रास्ता

पिछले साल एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था जब भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी सारे मैच पाकिस्तान में हुए थे।सूत्र ने कहा -'पीसीबी अपने कानूनी सलाहकारों से बात करके आईसीसी को ईमेल भेजेगा जिसमें भारत के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा । पीसीबी मशविरे और जरूरत पड़ने पर निर्देशों के लिये सरकार के संपर्क में है ।'इस बीच पाकिस्तानी मीडिया में अटकलें हैं कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को भारत से खेलने से बचने या आईसीसी और बीसीसीआई के खिलाफ खेल पंचाट में कानूनी कार्रवाई की सलाह दे सकती है ।भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है । दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंटों में ही एक दूसरे से खेलती है।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited