Champions Trophy 2025: आईसीसी ने पेश किया हाइब्रिड मॉडल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मांगा जवाब

Champions Trophy 2025 Venue: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से बीसीसीआई ने इंकार कर दिया है हालांकि बोर्ड ने इसके हाइब्रिड तरीके से आयोजन को लेकर कोई परेशानी नहीं व्यक्त की है। ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक अब आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से इसे लेकर जवाब मांगा है।

भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- X)

Champions Trophy 2025 Venue: अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कहां किया जाएगा इसे लेकर लगातार चर्चाएं जारी है। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद पाकिस्तान से टूर्नामेंट की हाइब्रिड मॉडल में मेजबानी को लेकर जवाब मांगा है।

पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसे आईसीसी से ईमेल मिला है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी।एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि 'अगर पीसीबी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे नहीं हटता है तो यह तय है कि भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में होगा।' सूत्र ने ये भी बताया कि 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा है कि उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है बशर्ते फाइनल दुबई में हो , पाकिस्तान में नहीं।'

आईसीसी ने पीसीबी से मांगा जवाब

पीसीबी ने सोमवार को बीसीसीआई के इस फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की । लेकिन सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने पीसीबी से पूछा है कि क्या उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है जिसमें भारत के मैच और फाइनल दुबई में खेले जायेंगे ।आईसीसी ने यह भी कहा कि इसके तहत उसे पूरी मेजबानी फीस और अधिकांश मैच मिलेंगे ।सूत्र ने कहा कि पीसीबी के टूर्नामेंट की मेजबानी से इनकार की दशा में पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में कराया जा सकता है।

End Of Feed