Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, दिग्गज ने बताया किसका पलड़ा भारी
Champions Trophy 2025 IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बार फिर से करोड़ों फैंस की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले पर टिकी हुई है। इस मैच के विजेता को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- AP)
Champions Trophy 2025 IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मंच सच चुका है और इस मेगा टूर्नामेंट की बस शुरुआत का इंतजार है। आईसीसी के इस बड़े टू्र्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रूप में रखे गए हैं और दोनों टीमों के बीच 23 फरवरी 2025 को महामुकाबला होने वाला है। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का मानना है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहेगा। भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे।
भारत ने आईसीसी इवेंट्स में ऐतिहासिक रूप से पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है और विश्व कप के इतिहास में सिर्फ़ एक बार ही पाकिस्तान से हारा है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, जिसने पांच मैचों में से तीन बार भारत को हराया है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के स्टार रहे मोहम्मद आमिर के मुताबिक मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम इसी लय को बरकरार रखने वाली है। आमिर के मुताबिक द.अफ्रीका के खिलाफ जीत ने पाकिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है और भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।
दबाव में है भारतीय टीम- मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि "पाकिस्तान ने हाल ही में जिस तरह से खेला है, ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना और फिर दक्षिण अफ्रीका को हराना यह उनकी ताकत को दर्शाता है, खासकर विदेशी परिस्थितियों में। उनके हालिया प्रदर्शनों को देखते हुए, मुझे लगता है कि पाकिस्तान का भारत के खिलाफ पलड़ा भारी रहेगा। हालांकि, बड़े टूर्नामेंट में भारत हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है। लेकिन भारतीय टीम दबाव में है और अपनी हालिया हार के कारण कड़ी आलोचना का सामना कर रही है।"
बुमराह के ना होने से भारत को बड़ा नुकसान- आमिर
आगे बोलते हुए, पूर्व तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट के दौरान बुमराह की अनुपलब्धता की रिपोर्टों पर भी टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि उनके बिना भारतीय गेंदबाजी आक्रमण 40-50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा।उन्होंने कहा, "अगर बुमराह नहीं खेलेंगे तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। वे भारत के लिए शीर्ष गेंदबाज रहे हैं और आगे रहकर टीम का नेतृत्व करते रहे हैं। उनके बिना भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अपनी ताकत का 40-50 प्रतिशत रह गया है।"
बुमराह का खेलना मुश्किल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से रिपोर्ट के मुताबिक वे एनसीए में हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वे चैंपियंस ट्रॉफी का लीग स्टेज मिस कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited