ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब दो घंटे की देरी, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का आज होगा ऐलान
champions trophy 2025 India Squad, champions trophy 2025 India Team Players List, Full Squad, Playing 11, Captain Name Live Updates: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा शनिवार को की जाएगी। चीफ सेलेक्टर अगरकर और रोहित साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें चैम्पियंस ट्रॉफी के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की जाएगी।
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल (Team India Champions Trophy 2025 Schedule)
20 फरवरी 2025: भारत बनाम बांग्लादेश
स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
23 फरवरी 2025: भारत बनाम पाकिस्तान
स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
2 मार्च 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड
स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
भारतीय टीम का संभावित स्क्वॉड (Team India predicted squad for Champions Trophy 2025)
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।
ICC Champions Trophy 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी
बीसीसीआई चयनकर्ता, कप्तान व अन्य पदाधिकारियों के बीच बैठक चल रही है। फैंस को अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि इस पर काफी विचार-विमर्श चल रहा है। टीम की घोषणा दोपहर 12:30 बजे पर होनी थी।India Squad LIVE Announcement: सज चुका है मंच
Indian Men's cricket team captain Rohit Sharma and Chief Selector Ajit Agarkar in few minutes will attend the team selection meeting for the ICC Champions Trophy 2025.
— Indian Cricket Team (@incricketteam) January 18, 2025
Both squads of #TeamIndia England ODI series and Champions Trophy will be announced. #ChampionsTrophy pic.twitter.com/muAVVneM7G
India Squad LIVE Announcement: चल रही है मीटिंंग
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बीसीसीआई ऑफिस में एक मीटिंग जारी है। इस मीटिंग में चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए स्कॉड को लेकर चर्चा हो रही है।India Squad LIVE Announcement: हिटमैन का भी है अच्छा रिकॉर्ड
चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का भी बल्ला जमकर गरजा है। उन्होंने 2013 से 2017 के बीच 10 मैचों में कुल 481 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 123 रन नाबाद रही है।India Squad LIVE Announcement: कोहली का गरजा है बल्ला
विराट कोहली का चैम्पियंस ट्रॉफी में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 2009 से 2017 के बीच 13 मैचों में कुल 529 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनका हाईएस्ट स्कोर 96 नाबाद है।India Squad LIVE Announcement: भारत का सभी मैच दुबई में
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। टूर्नामेंट में भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा।India Squad LIVE Announcement: रोहित का कप्तान के रूप में पहला चैम्पियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा बतौर कप्तान उतरेंगे। यह उनका बतौर कप्तान पहला चैम्पियंस ट्रॉफी है। रोहित ने अब तक तीन ICC टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी की है।
India Squad LIVE Announcement: कुछ देर में शुरू होगी कॉन्फ्रेंस
The wait is finally over! ⏳
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 18, 2025
📢The Team India Squad for the Champions Trophy 2025 & #INDvENG ODI is here! 🌟
📺 Tune in for Ajit Agarkar & Captain Rohit Sharma’s LIVE Press Conference on Disney+ Hotstar & Star Sports pic.twitter.com/hlk0Pm7qWf
India Squad LIVE Announcement: अगरकर भी पहुंचे बीसीसीआई ऑफिस
India Squad LIVE Announcement: बीसीसीआई ऑफिस पहुंचे रोहित शर्मा
India Squad LIVE Announcement: यशस्वी को मिल सकती है जगह
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिल सकती है। पिछले दिनों उनका बल्ला जमकर चल रहा है। शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे और उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया।India Squad LIVE Announcement: वरुण चक्रवर्ती की हो सकती है वापसी
वरुण चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दो बार पांच विकेट चटकाए। वापसी के बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।India Squad LIVE Announcement: चोटिल बुमराह के खेलने पर होगा फैसला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिससे उन्होंने एससीजी में अंतिम दिन गेंदबाजी नहीं की थी। उन्हें कार्यभार कम करने की सलाह दी गई है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उत्कृष्टता केंद्र के फिजियो उनकी फिटनेस पर नजर रख रहे हैं। इसलिए अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके साथी बुमराह को शामिल करने पर अंतिम फैसला लेने से पहले उनकी फिटनेस स्थिति पर गंभीरता से विचार करेंगे। अगरकर और रोहित द्वारा चयन समिति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद इस जटिल स्थिति पर स्पष्टता मिलेगी।India Squad LIVE Announcement: हो जाइए तैयार, आज होगा टीम का ऐलान
AJIT AGARKAR WILL ATTEND THE PRESS CONFERENCE TOMORROW AT 12.30 PM IST. 📢
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2025
- Live on Star Sports & Hotstar. pic.twitter.com/FnKR5TPGBP
India Squad LIVE Announcement: जायसवाल को वनडे टीम में शामिल करने की उठ रही है मांग
टीम में यशस्वी जायसवाल को शामिल करने के लिए हर तरफ से आवाज उठ रही है। 23 वर्षीय खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और वह शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर भी अच्छी विविधता लायेंगे। लेकिन जायसवाल के चयन में उनका सीधा मुकाबला केएल राहुल से हो सकता है क्योंकि रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भारत के शीर्ष चार खिलाड़ियों में शामिल हैं। इसलिए अगर आपको टीम में जायसवाल की भी जरूरत है तो चयनकर्ताओं के लिए यह मुश्किल काम है।Team India Champions Trophy 2025 Squad LIVE: कुलदीप को भी मिल सकता है मौका
चयनकर्ता कलाई के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की फिटनेस पर भी स्पष्टता चाहते हैं क्योंकि वह लंबे समय से कमर की चोट से उबर रहे हैं। कुलदीप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गेंदबाजी करते हुए वीडियो साझा किए हैं और चयन बैठक से पहले इसे एक अच्छा संकेत माना जा सकता है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी दुबई के लिए उड़ान भर सकते हैं जहां भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा।Team India Squad LIVE: केएल राहुल के भाग्य का होगा फैसला
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में जायसवाल को मौका दिया जाए और आईसीसी टूर्नामेंट के लिए राहुल को प्राथमिकता दी जाए। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए भी शनिवार को टीम का चयन किया जाएगा। संजू सैमसन के विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर रहने के बाद ऋषभ पंत को मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज का स्थान दिया जा सकता है। ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है।India Squad LIVE Announcement: संजू को लेकर बड़ा अपडेट
🚨 NO SANJU SAMSON 🚨
— Jonnhs.🧢 (@CricLazyJonhs) January 17, 2025
- Sanju Samson might not get picked in Team India's Squad for Champions Trophy 2025. pic.twitter.com/zo3hsVvBQE
India Squad LIVE Announcement: भारत का पहला मुकाबला कब
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा।India Squad LIVE Announcement: कोहली का खेलना तय
चैम्पियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का खेलना लगभग तय है। लेकिन पिछले दिनों खबर आई थी कि उनके गर्दन में मोच पड़ गई है।India Squad LIVE Announcement: हार्दिक की गेंद पर रोहित ने लगाए चौके-छक्के
⚠ No need to join any Telegram channel to watch this video 😉🍿 #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/CKv1W5g9xA
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 17, 2025
India Squad LIVE Announcement: क्या संजू सैमसन को मिलेगा मौका?
मोहम्मद शमी के बाद संजू सैमसन पर भी सबकी नजर रहेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल रेस में हैं। ऐसे में संजू सैमसन को मौका नहीं मिल सकता है। हालांकि, सैमसन ने ओपनर के तौर पर टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।India Squad LIVE Announcement: शमी पर होगी नजर
मोहम्मद शमी पर भी सबकी नजर रहने वाली है। हालांकि, उनकी टीम में वापसी हो चुकी हैं। वे 19 नवंबर 2023 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में खेलते नजर आएंगे। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उनको टीम में शमिल किया जा सकता है।India Squad LIVE Announcement: हर्षित राणा को भी मिल सकती है जगह
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी करने वाले हर्षित राणा को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। हालांकि, अभी फैसला होना बाकी है।India Squad LIVE Announcement: भारतीय टीम का संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।India Squad LIVE Announcement: बुमराह का चुना जाना तय
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह का चयन होना पूरी तरह तय है। हालांकि, चयनकर्ता अंतिम निर्णय लेने से पहले चाहते हैं कि तेज गेंदबाज कम से कम एक मुकाबला खेल।India Squad LIVE Announcement: पंत पहली पसंद
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में पहली पसंद के विकेटकीपर बनने के लिए तैयार हैं। ध्रुव जुरेल को दूसरे नंबर पर रखा जाएगा।India Squad LIVE Announcement: करुण नायर को टीम में जगह मिल सकती है
विजय हजारे ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में जगह मिल सकती है। उनको 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नजरअंदाज किया जा सकता है। उन्होंने 2016 में भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले थे। उनका पिछला टेस्ट मैच 2017 में आया था। नायर ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में 700 से ज्यादा रन बनाए हैं।India Squad LIVE Announcement: दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।India Squad LIVE Announcement: ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पाIndia Squad LIVE Announcement: इंग्लैंड का स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुडIndia Squad LIVE Announcement: अफगानिस्तान का स्क्वॉड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरानIndia Squad LIVE Announcement: न्यूजीलैंड का फुल स्क्वॉड
मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंगIndia Squad LIVE Announcement: बांग्लादेश का फुल स्क्वॉड
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणाChampions Trophy 2025 Live: इनकी कप्तानी में उतरेगी टीम
चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। वे भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के नियमित कप्तान हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 को अलविदा कह दिया था।Champions Trophy 2025 Live: कितने बजे से होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुंबई स्थिति बीसीसीआई के मुख्यालय में दोपहर 12.30 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरुआत होगी।Champions Trophy 2025 Live: कौन-कौन होंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में
मुंबई स्थिति बीसीसीआई के मुख्यालय में होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल रहेंगे।Champions Trophy 2025 Live: टीम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर शनिनार को मुंबई स्थिति बीसीसीआई के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।Champions Trophy 2025 Live: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान होना है। टीम के ताजा अपडेट के लिए आप हमारे साथ ब्लॉग में बने रहें।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited