2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
2025 Champions Trophy India Squad, Team Players List, Schedule, Fixture, Venue (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम पूरा कार्यक्रम) LIVE Updates: भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की पलटन उतरेगी। आइए जानते हैं कि टीम में किन 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
2025 Champions Trophy India Squad, Team Players List, Schedule, Fixture, Venue (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम पूरा कार्यक्रम) LIVE Updates: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इसको लेकर बीसीसीआई ने 0000 (00 जनवरी 2024) को 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने एक बार फिर रोहित शर्मा पर भरोसा जताया है। हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया था और आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी पर है। वहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी के चैम्पियन की बात करें तो इसको लेकर टीम इंडिया को प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। वहीं, टीम इंडिया के सभी मुकाबले में दुबई में खेले जाएंगे। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है तो खिताबी मुकाबला भी लाहौर के बदले दुबई में खेले जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड (India Cricket team Squad for ICC Champions Trophy 2025)
क्रमांक
खिलाड़ी
भूमिका
01
रोहित शर्मा
कप्तान
02
यशस्वी जायसवाल
बल्लेबाज
03
शुभमन गिल
बल्लेबाज, उप कप्तान
04
विराट कोहली
बल्लेबाज
05
केएल राहुल
विकेटकीपर-बल्लेबाज
06
हार्दिक पंड्या
ऑलराउंडर
07
रवींद्र जडेजा
ऑलराउंडर
08
अक्षर पटेल
ऑलराउंडर
09
कुलदीप यादव
गेंदबाज
10
मोहम्मद शमी
गेंदबाज
11
जसप्रीत बुमराह
गेंदबाज
12
अर्शदीप सिंह
गेंदबाज
13
वॉशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर
14
ऋषभ पंत
विकेटकीपर-बल्लेबाज
15
श्रेयस अय्यर
बल्लेबाज
भारत का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शेड्यूल (ICC Champions Trophy 2025 India Schedule)
चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा बांग्लादेश, मेजबान टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को शामिल किया है। लीग मुकाबले के बाद पॉइंट टेबल में टॉप-2 टीमें नॉकआउट में पहुंचेगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में करेगी। इसके बाद टीम इंडिया को दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दुबई में और टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को दुबई में खेलेगी।
तारीख
विरुद्ध
स्थान
20 फरवरी 2025
बांग्लादेश
दुबई
23 फरवरी 2025
पाकिस्तान
दुबई
2 मार्च 2025
न्यूजीलैंड
दुबई
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन (Team India Performence in ICC Champions Trophy)
साल
प्रदर्शन
नोट्स
1998
सेमीफाइनल
सेमीफाइनल तक पहुंची थी
2000
फाइनल
हार (उपविजेता)
2002
चैम्पियन (श्रीलंका के साथ)
संयुक्त रूप से विजेता (श्रीलंका के साथ)
2004
7वां स्थान
टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
2006
5वां स्थान
टीम का प्रदर्शन बेहतर, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंची।
2009
5वां स्थान
टीम ने फिर से फाइनल में जगह नहीं बनाई।
2013
चैम्पियन
इंग्लैंड को 5 रन से हराया
2017
उपविजेता
पाकिस्तान से हार मिली ।
टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से चैम्पियन बनी थी। इसे बाद टीम इंडिया का तीन साल प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और फिर 2013 में टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से पटखनी देकर खिताब पर कब्जा जमाया था। चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम 1998 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। इसके बाद 2000 में फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2002 चैम्पियन (श्रीलंका के साथ) बनी थी। इसके बाद टीम का तीन साल यानी 2004 में 7वें नंबर पर, 2006 में 5वें नंबर पर और 2009 में 5वें नंबर पर रही थी। इसके बाद टीम इंडिया ने 2013 में खिताब पर कब्जा जमाया। लेकिन 2017 में टीम अपने खिताब को नहीं बचा सकी और खिताबी मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।