2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन

2025 Champions Trophy India Squad, Team Players List, Schedule, Fixture, Venue (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम पूरा कार्यक्रम) LIVE Updates: भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की पलटन उतरेगी। आइए जानते हैं कि टीम में किन 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम।

2025 Champions Trophy India Squad, Team Players List, Schedule, Fixture, Venue (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम पूरा कार्यक्रम) LIVE Updates: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इसको लेकर बीसीसीआई ने 0000 (00 जनवरी 2024) को 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने एक बार फिर रोहित शर्मा पर भरोसा जताया है। हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया था और आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी पर है। वहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी के चैम्पियन की बात करें तो इसको लेकर टीम इंडिया को प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। वहीं, टीम इंडिया के सभी मुकाबले में दुबई में खेले जाएंगे। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है तो खिताबी मुकाबला भी लाहौर के बदले दुबई में खेले जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड (India Cricket team Squad for ICC Champions Trophy 2025)

क्रमांकखिलाड़ी भूमिका
01रोहित शर्माकप्तान
02यशस्वी जायसवालबल्लेबाज
03शुभमन गिलबल्लेबाज, उप कप्तान
04 विराट कोहलीबल्लेबाज
05 केएल राहुलविकेटकीपर-बल्लेबाज
06हार्दिक पंड्याऑलराउंडर
07रवींद्र जडेजाऑलराउंडर
08 अक्षर पटेलऑलराउंडर
09कुलदीप यादवगेंदबाज
10मोहम्मद शमीगेंदबाज
11 जसप्रीत बुमराहगेंदबाज
12अर्शदीप सिंहगेंदबाज
13वॉशिंगटन सुंदरऑलराउंडर
14 ऋषभ पंतविकेटकीपर-बल्लेबाज
15श्रेयस अय्यरबल्लेबाज
भारत का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शेड्यूल (ICC Champions Trophy 2025 India Schedule)

चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा बांग्लादेश, मेजबान टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को शामिल किया है। लीग मुकाबले के बाद पॉइंट टेबल में टॉप-2 टीमें नॉकआउट में पहुंचेगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में करेगी। इसके बाद टीम इंडिया को दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दुबई में और टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को दुबई में खेलेगी।

तारीखविरुद्धस्थान
20 फरवरी 2025बांग्लादेशदुबई
23 फरवरी 2025पाकिस्तानदुबई
2 मार्च 2025न्यूजीलैंडदुबई
End Of Feed