Champions Trophy 2025 के शेड्यूल को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कहां फंसा है पेंच

Champions Trophy 2025 Schedule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के प्रतिनिधिमंडल के पाकिस्तान दौरे के दौरान इसके अंतरिम शेड्यूल पर चर्चा हो सकती है और इसे जारी किया जा सकता है।

IND vs PAK, Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (फोटो- ICC)

Champions Trophy 2025 Schedule: अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है और इसकी मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है लेकिन टूर्नामेंट वहां होगा कि नहीं ये अभी तक तय नहीं हुआ है। इसी बीचचैंपियन्स ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए इस महीने पाकिस्तान का दौरा करने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ प्रतियोगिता के संभावित कार्यक्रम पर भी चर्चा करेगा।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी को अब तक सूचित नहीं किया गया है कि कितने अधिकारी आ रहे हैं और वे किस विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे लेकिन संकेत मिले हैं कि कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा होगी।पीसीबी ने कुछ समय पहले आईसीसी को संभावित कार्यक्रम भेजा था जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को लाहौर में रखने का सुझाव दिया था।

शेड्यूल आने में इसीलिए हो रही देरी

टूर्नामेंट के आयोजन से जुड़े एक सूत्र ने कहा है कि 'चैंपियन्स ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले देशों के बोर्ड ने अब कार्यक्रम देख लिया होगा और इसे अंतिम रूप देने और घोषणा करने से पहले कुछ काम किए जाने की जरूरत है।भारतीय टीम को उनकी सरकार पाकिस्तान में खेलने की स्वीकृति देगी या नहीं, इससे जुड़ा अंतिम फैसला अब तक कार्यक्रम तय नहीं होने का बड़ा कारण है।’’

1 दिसंबर के बाद जारी हो सकता है शेड्यूल

आईसीसी प्रतिनिधिमंडल चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थलों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेगा, साथ ही सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और प्रसारण व्यवस्था, टीम होटल और यात्रा कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेगा।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के एक दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन बनने के कारण सूत्र ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम पिछले साल भारत में हुए विश्व कप की तरह ही देर से जारी किया जाएगा।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited