होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Champions Trophy 2025: क्या केएल राहुल की जगह पंत को होना चाहिए टीम इंडिया का विकेटकीपर? गांगुली ने दिया सटीक जवाब

KL Rahul vs Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का धमाकेदार अंदाज किया है और टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है। भारत ने पहले मैच में पंत की जगह केएल राहुल को जगह दी थी ऐसे में इस निर्णय पर सौरव गांगुली ने अपनी राय रखी है।

Pant rahulPant rahulPant rahul

ऋषभ पंत केएल राहुल (फोटो- PTI)

KL Rahul vs Rishabh Pant: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। इस मैच में ऋषभ पंत को बाहर किया गया था वहीं केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिली थी। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि केएल राहुल को वनडे में शानदार रिकार्ड के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत पर प्राथमिकता दी गई है।

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए राहुल को पहली पसंद का विकेटकीपर बल्लेबाज बनाया है जिसके कारण पंत को बाहर बैठना पड़ रहा है।गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘भारत बहुत मजबूत टीम है विशेष कर बल्लेबाजी में। पंत बहुत अच्छा खिलाड़ी है लेकिन राहुल का वनडे में शानदार रिकॉर्ड है। इसलिए मुझे लगता है कि गौतम गंभीर राहुल का समर्थन कर रहे हैं।’’

गांगुली ने कहा कि 'इन दोनों में से किसी एक का चयन करना बेहद मुश्किल काम है क्योंकि दोनों ही बेजोड़ खिलाड़ी हैं।’’भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने विश्वास जताया कि विराट कोहली लेग स्पिन खेलने की कमजोरी से उबरने में सफल रहेंगे और उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार भी बताया।भारत के पास छठे नंबर तक ऐसे बल्लेबाज हैं जो शतक जड़ सकते हैं और मैच जीत सकते हैं। अगर अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो इससे भारतीय बल्लेबाजी की गहराई का पता चलता है। भारत के पास प्रतिभा की कमी नहीं है क्योंकि हमारे पास इसके लिए उचित प्रणाली है।’’

End Of Feed