Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब भारतीय फैंस को मनाने में जुटा PCB, मोहसिन नकवी ने किया बड़ा वादा
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी कि नहीं इसे लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। टीम को अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय फैंस को मनाने का प्लान बना लिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम फैंस (फोटो- PTI)
Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाले आईसीसी के मेगा इवेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा कि नहीं इसे लेकर अभी तक संशय की स्थिति बरकरार है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने के लिए उनके देश आने के इच्छुक भारतीय प्रशंसकों के लिए त्वरित वीजा जारी करने का आश्वासन दिया है।
मोहसिन नकवी ने अमेरिका के सिख तीर्थयात्रियों के एक समूह के साथ बैठक के दौरान यह आश्वासन दिया।नकवी ने कहा कि पीसीबी को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में भारत के क्रिकेट प्रेमी पाकिस्तान के दौरे पर आएंगे। वह चाहते हैं कि भारतीय प्रशंसक पाकिस्तान आकर लाहौर में इन दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को देखें।
भारतीय फैंस के लिए रखेंगे विशेष कोटा- मोहसिन नकवी
एक अखबार ने नकवी के हवाले से कहा कि 'हम भारतीय प्रशंसकों के लिए टिकटों का एक विशेष कोटा रखेंगे और हम जल्द से जल्द वीजा जारी करने के लिए उपयुक्त कदम उठाएंगे।'बता दें कि पाकिस्तान अगले साल फरवरी मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अब तक इसका कार्यक्रम जारी नहीं किया है क्योंकि वह इस बात की पुष्टि चाहता है कि भारत सरकार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति देगी या नहीं।
भारत दो बार जीत चुका खिताबचैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 के बाद पहली बार किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। टीम ने 2002 और 2013 दोनों बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब उठाया है। टीम को ऐसे में एक बार फिर से सालों बाद इस ट्रॉफी को जीतने की उम्मीद होगी। हालांकि इसका आयोजन कहां किया जाएगा ये अभी तक तय नहीं है।
(भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
Kho Kho World Cup 2025: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
India Open Badminton 2025: क्वार्टर फाइनल में थमा पीवी सिंधू और किरण जॉर्ज का सफर, सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited