Champions Trophy 2025 के शेड्यूल को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए कब हो सकता है जारी

आईसीसी जल्दी ही पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक कार्यक्रम का ऐलान कर सकती है। जानिए कब हो सकती है घोषणा?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(साभार ICC)

लाहौर: पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम के भाग लेने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने को लेकर स्थिति अबतक स्पष्ट नहीं हो सकी है। ऐसे में टूर्नामेंट में आधिकारिक कार्यक्रम के ऐलान को लेकर बड़ा अपडेट आया है। पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले सप्ताह टूर्नामेंट का आधिकारिक तौर पर शेड्यूल जारी हो सकता है।

आईसीसी का प्रतिनिधि मंडल करेगा पाकिस्तान दौरा

आईसीसी का प्रतिनिधिमंडल 10 से 12 नवंबर के बीच पाकिस्तान दौरा करके चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चल रही तैयारियों का मुआयना करने जा रहा है। इस दौरान माना जा रहा है कि टूर्नामेंट का आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम जारी किया जा सकता है। पीसीबी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होना है। टूर्नामेंट का आगाज कराची में होना फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाना प्रस्तावित है। फाइनल के लिए रिजर्व डे का भी प्रावधान रखा गया है।

End Of Feed