Champions Trophy 2025 Semi Final, IND vs AUS Win Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले यहां देखें आज का मैच कौन जीतेगा
Aaj ka match kaun jitega, India vs Australia Match Win Probability: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। गुगल के मुताबिक, टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 63% है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत सिर्फ 37% है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा।
Champions Trophy 2025 Semi Final, India vs Australia Match Aaj ka match kaun jitega: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले में दो बार की चैम्पियन टीम इंडिया का सामना दो बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। इसलिए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में दोनों टीमें नई रणनीति के साथ उतरेगी। टीम इंडिया ने लीग मुकाबले में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3 मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली थी, जबकि दो मैचों का परिणाम बारिश के कारण नहीं निकल सका। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर जीत पर है।
IND vs AUS Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट यहां क्लिक करके देखें
भारत और ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड (IND vs AUS Head To Head)
वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा मजबूत है। दोनों टीमों के बीच कुल 151 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम को 84 मैचों में और भारतीय टीम को 57 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबलों का परिणाम नो रिजल्ट रहा है। वहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी की बात करें तो दोनों टीमों के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी में 4 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत को दो मैचों में और आस्ट्रेलिया को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले का परिणाम बारिश के कारण नहीं निकल सका।
भारत का जीत प्रतिशत ज्यादा (India vs Australia Win Prediction)
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का जीत प्रतिशत ज्यादा है। गुगल के मुताबिक, टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 63% है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत सिर्फ 37% है।
Aaj Ka Match kitne baje Shuru Hoga,India vs Australia Champions Trophy Semifinal Match Today Timing
भारत की वनडे टीम (India ODI Squad for ICC Champions Trophy 2025)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम (Australia ODI Squad For ICC Champions trophy 2025)
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, एडम जम्पा।
Champions Trophy 2025 Semi Final, IND vs AUS Dream11 Prediction Today Match in Hindi: Check Here
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

'नीरज चोपड़ा क्लासिक' के आगाज से पहले नीरज ने बताया क्या है खेल का सबसे कठिन हिस्सा

Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड

Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम

ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई

IND vs ENG 2nd Test day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited