Champions Trophy 2025 को लेकर सस्पेंस बरकरार, ICC की मीटिंग में नहीं हुई बात

Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक खत्म हो गई है। इस मीटिंग में सभी को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रहा सस्पेंस खत्म हो जाएगा लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इसे लेकर चर्चा भी नहीं हुई है।

IND vs PAK, Champions Trophy 2025

भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- ICC)

Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की घड़ी नजदीक आ रही है और इस टूर्नामेंट में भारत की स्थिति के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बात पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगले साल इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नहीं। कोलंबो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वार्षिक आम बैठक (AGM) में भी कोई बयान नहीं आया है।
इसी बीच न्यूज18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले चार दिनों में श्रीलंका में हुई बैठक के दौरान मेगा इवेंट के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के जय शाह मौजूद थे, लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर सस्पेंस

भारत पाकिस्तान की यात्रा करेगा या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तानी धरती पर कोई मैच खेला था। भारतीय क्रिकेट टीम ने 26/11 के आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, जिससे बड़ी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मेगा इवेंट 2023 एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इरादे कमजोर नहीं हुए हैं वे टूर्नामेंट को कराने के लिए पूरी तरह कोशिश कर रहा है।

आधिकारिक बयान में नहीं हुआ जिक्र

एजीएम से आईसीसी के आधिकारिक बयान में चैंपियंस ट्रॉफी का कोई जिक्र नहीं किया गया। इसमें खुलासा किया गया कि 2024 टी20 विश्व कप के आयोजन की समीक्षा की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया था और घोषणा की कि यूएसए और चिली क्रिकेट बोर्ड को नोटिस दिया गया है। इस बीच, यह पता चला कि 2030 में महिला टी20 विश्व कप का विस्तार 16 टीमों तक किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited