Champions Trophy 2025 को लेकर सस्पेंस बरकरार, ICC की मीटिंग में नहीं हुई बात

Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक खत्म हो गई है। इस मीटिंग में सभी को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रहा सस्पेंस खत्म हो जाएगा लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इसे लेकर चर्चा भी नहीं हुई है।

भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- ICC)

Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की घड़ी नजदीक आ रही है और इस टूर्नामेंट में भारत की स्थिति के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बात पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगले साल इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नहीं। कोलंबो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वार्षिक आम बैठक (AGM) में भी कोई बयान नहीं आया है।
इसी बीच न्यूज18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले चार दिनों में श्रीलंका में हुई बैठक के दौरान मेगा इवेंट के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के जय शाह मौजूद थे, लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर सस्पेंस

भारत पाकिस्तान की यात्रा करेगा या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तानी धरती पर कोई मैच खेला था। भारतीय क्रिकेट टीम ने 26/11 के आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, जिससे बड़ी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मेगा इवेंट 2023 एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इरादे कमजोर नहीं हुए हैं वे टूर्नामेंट को कराने के लिए पूरी तरह कोशिश कर रहा है।
End Of Feed