Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मोड में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन, दुबई में होंगे भारत के मैच- रिपोर्ट

Champions Trophy 2025 Venue: अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसे हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने को लेकर सहमति बन गई है लेकिन बीसीसीआई को भी पीसीबी की एक बड़ी मांग माननी पड़ गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा ऐलान (फोटो- AP)

Champions Trophy 2025 Venue: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने को लेकर आम सहमति बन गई है जिससे भारत को अपने मैच दुबई में खेलने की अनुमति मिल जाएगी जबकि 2027 तक कई टीम वाली प्रतियोगिताओं में इसी तरह की व्यवस्था के लिए ‘सैद्धांतिक रूप से’ सहमति बन गई।

आईसीसी के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार बृहस्पतिवार को दुबई में अपने मुख्यालय में वैश्विक संचालन संस्था के नए चेयरमैन जय शाह और पाकिस्तान सहित निदेशक मंडल के बीच एक अनौपचारिक बैठक के दौरान निर्णय को कमोबेश अंतिम रूप दिया गया।

दुबई में होंगे भारत के मैच

आईसीसी सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘सभी पक्षों ने सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी यूएई और पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी जबकि भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। यह सभी हितधारकों के लिए जीत की स्थिति है।’’चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी।

End Of Feed