Champions Trophy 2025: पाकिस्तान बोर्ड को लगा बड़ा झटका, विवाद के बीच ICC ने किया बोर्ड का फैसला रद्द

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। लेकिन इस बीच आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चैंपियंस ट्रॉफी दौरे को रद्द करने का फैसला किया है।

चैम्पियंस ट्रॉफी। (फोटो- Johns. X)

PCB vs BCCI, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की टेंशन एक बार फिर बढ़ गई है। पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का भव्य आयोजन होना है। लेकिन टीम इंडिया ने पिछले दिनों पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है। इसके बाद से यह मामला और गरमा गया है। अब खबर आ रही है कि आईसीसी की टीम ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में ट्रॉफी दौरे को रद्द कर दिया है। इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने स्कार्दू, मुर्री और मुजफ्फराबाद में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के नियोजित ट्रॉफी दौरे को रद्द कर दिया है। ये क्षेत्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आते हैं। यह निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा इन शहरों को दौरे के कार्यक्रम में शामिल करने की घोषणा के तुरंत बाद आया। इसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने भी आपत्ति जताई थी।

कल से शुरु होना था दौरा

पाकिस्तान के कब्ले वालने कश्मीर (पीओके) में कल यानी शुक्रवार से चैम्पियंस ट्रॉफी दौरे की शुरुआत होनी थी। यह दौरा नौ दिनों तक चलने वाला था। लेकिन दौरे के शुरू होने से पहले ही आईसीसी ने बोर्ड का फैसला रद्द कर दिया है। पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 16 से 24 नवंबर तक चैंपियंस ट्रॉफी के ट्रॉफी दौरे की घोषणा की थी।

अगले साल होना है टूर्नामेंट

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल फरवरी-मार्च 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी का भव्य आयोजन होना है। इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट के दौरान 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच तीन स्टेडियम में खेले जाएंगे। कराची के नेशनल स्टेडियम में 3 मैच, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 7 मैच और रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैच प्रस्तावित है।

End Of Feed