रोहित के लिए लिटमस टेस्ट होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025, हारे तो करियर पर लग सकता है विराम
Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट से बाहर रहने वाले रोहित के लिए अब टेस्ट क्रिकेट का भविष्य अधर में लगता है। टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद अब अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंंड के खिलाफ खेलेगी जिसमें करीब 6 महीनें का वक्त है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी रोहित के लिए आखिरी मौका होगा जिसमें वह खुद को आजमा सकते हैं।
रोहित शर्मा (साभार-ICC)
Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह चुके रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य अधर में हैं। सिडनी टेस्ट में रोहित ने प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने का फैसला किया था। ऐसे में अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से चूक जाती है तो अगली टेस्ट सीरीज उसे जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। लेकिन उससे पहले रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी अग्नि परीक्षा देनी होगी।
पिछले 17 साल से भारतीय टीम में अपनी सेवाएं देने वाले रोहित के लिए आगे की राह आसान नजर नहीं आ रही है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रोहित पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके पास केवल 3 वनडे मैच हैं। हालांकि, 100 टेस्ट खेलने का उनका सपना अब पूरा होता नजर नहीं आ रहा क्योंकि वह अब तक 67 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं। इसमें 33 टेस्ट और जोड़ पाना उनके लिए मुश्किल होगा।
फॉर्म पाने के लिए क्या रणजी खेलेंगे हिटमैन
इस महीने के आखिर में रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरू होगा और अगर रोहित उसमें खेलने का विकल्प चुनते है तो वह दोबारा रेड बॉल क्रिकेट में अपनी दावेदारी कर सकते हैं। हालांकि, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी अच्छा करके भी वापसी का रास्ता नहीं ढूंढ पा रहे हैं। ऐसे में रोहित कैसे वापसी कर पाएंगे।
रोहित के पास आखिरी मौका
इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी रोहित के लिए आखिरी मौका है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम का अगला वनडे सीरीज अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होगा। आईसीसी इवेंट की बात करें तो साल 2027 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप होना है और तब रोहित की उम्र लगभग 40 साल की होगी, लेकिन टीम में युवा खिलाड़ियों की फौज देखते हुए यह तर्क संगत नहीं लगता है।
चैंपियंस ट्रॉफी ही दे सकता है करियर को बूस्ट
रोहित शर्मा के करियर को उड़ान अब चैंपियंस ट्रॉफी ही दे सकता है। अगर हिटमैन यह टूर्नामेंट जीतने में सफल हो जाते हैं तो वह महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईसीसी की दो प्रतियोगिता जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन जाएंगे साथ ही उनका टीम में वापसी का भी रास्ता साफ हो जाएगा।
हालांकि, रोहित की कप्तानी में भारत 2023 में आईसीसी वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेल चुकी है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited