रोहित के लिए लिटमस टेस्ट होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025, हारे तो करियर पर लग सकता है विराम

Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट से बाहर रहने वाले रोहित के लिए अब टेस्ट क्रिकेट का भविष्य अधर में लगता है। टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद अब अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंंड के खिलाफ खेलेगी जिसमें करीब 6 महीनें का वक्त है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी रोहित के लिए आखिरी मौका होगा जिसमें वह खुद को आजमा सकते हैं।

रोहित शर्मा (साभार-ICC)

Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह चुके रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य अधर में हैं। सिडनी टेस्ट में रोहित ने प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने का फैसला किया था। ऐसे में अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से चूक जाती है तो अगली टेस्ट सीरीज उसे जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। लेकिन उससे पहले रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी अग्नि परीक्षा देनी होगी।

पिछले 17 साल से भारतीय टीम में अपनी सेवाएं देने वाले रोहित के लिए आगे की राह आसान नजर नहीं आ रही है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रोहित पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके पास केवल 3 वनडे मैच हैं। हालांकि, 100 टेस्ट खेलने का उनका सपना अब पूरा होता नजर नहीं आ रहा क्योंकि वह अब तक 67 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं। इसमें 33 टेस्ट और जोड़ पाना उनके लिए मुश्किल होगा।

फॉर्म पाने के लिए क्या रणजी खेलेंगे हिटमैन

End Of Feed