Champions Trophy Squad Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, शमी-कुलदीप की वापसी
Champions Trophy Squad Prediction: 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। इससे पहले आइए जानते हैं आखिर किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। शमी और कुलदीप जैसे गेंदबाज चोट के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड प्रीडिक्शन (साभार-BCCI)
Champions Trophy Squad Prediction: 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द टीम इंडिया की घोषणा की जा सकती है। टीम चुनने के लिए सेलेक्टर को काफी माथपच्ची करनी होगी। चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड सीरीज के लिए भी टीम आ सकती है। भारतीय टीम 20 फरवरी को अपने सफर का आगाज कर सकती है। टीम की घोषणा की आखिरी तारीख 12 जनवरी और 13 फरवरी तक टीम इसमें बदलाव कर सकती है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म भले ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खराब रहा है। इसके बावजूद वह भारतीय एक दिवसीय टीम में बल्लेबाजी की धुरी रहेंगे। इसके अलावा कम से कम तीन सीनियर खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम पर चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी होगी जब वे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम का चयन करने बैठेंगे। केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा के नाम पर ज्याजा चर्चा हो सकती है।
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से भारत ने छह वनडे खेले हैं जिसमें शमी और जडेजा को आराम दिया गया लेकिन राहुल को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में टीम में जगह मिली । श्रीलंका के खिलाफ राहुल को श्रृंखला के बीच से बाहर किया गया । आस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को मिली हार के प्रमुख कारणों में सौ से अधिक गेंदों में उनका अर्धशतक शामिल था।
यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में जगह मिलने की संभावना है। इससे शीर्ष चार में बायें हाथ का एक बल्लेबाज होगा। ऋषभ पंत अगर विकेटकीपिंग के लिये पहली पसंद होते हैं तो राहुल को बैकअप रखने का कोई मतलब नहीं है। राहुल अगर विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं तो बतौर बल्लेबाज टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है। उनके करीबी प्रतिद्वंद्वियों में ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में रन नहीं बनाये जबकि संजू सैमसन को शुरूआती मैचों से बाहर रहने के बाद केरल टीम में चुना नहीं गया। इसके अलावा संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।
भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने मैच दुबई में खेलने हैं और बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच 20 फरवरी को खेला जायेगा। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार किया है। दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ है जबकि टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी।
सूत्रों का मानना है कि चयन समिति को वनडे में अक्षर पटेल बेहतर विकल्प लगते हैं। वॉशिंगटन सुंदर का चयन तय लग रहा है लेकिन कुलदीप यादव की फिटनेस पर चयनकर्ता नजर रखे हुए हैं। वह पूरी तरह फिट लग रहे हैं लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला । उनके नहीं खेलने पर रवि बिश्नोई या वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर चयन समिति के सामने तस्वीर स्पष्ट नहीं है।
उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले दो मैचों में आठ आठ ओवर फेंके । अगर जसप्रीत बुमराह कमर की तकलीफ के कारण नहीं खेल पाते हैं तो शमी का अनुभव काफी उपयोगी साबित हो सकता है । रिजर्व बल्लेबाजों में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा में से एक विकल्प हो सकता है।
चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में चयन के दावेदार (Champions Trophy Squad Prediction):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती या रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान या मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह या तिलक वर्मा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited