Champions Trophy Squad Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, शमी-कुलदीप की वापसी

Champions Trophy Squad Prediction: 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। इससे पहले आइए जानते हैं आखिर किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। शमी और कुलदीप जैसे गेंदबाज चोट के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड प्रीडिक्शन (साभार-BCCI)

Champions Trophy Squad Prediction: 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द टीम इंडिया की घोषणा की जा सकती है। टीम चुनने के लिए सेलेक्टर को काफी माथपच्ची करनी होगी। चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड सीरीज के लिए भी टीम आ सकती है। भारतीय टीम 20 फरवरी को अपने सफर का आगाज कर सकती है। टीम की घोषणा की आखिरी तारीख 12 जनवरी और 13 फरवरी तक टीम इसमें बदलाव कर सकती है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म भले ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खराब रहा है। इसके बावजूद वह भारतीय एक दिवसीय टीम में बल्लेबाजी की धुरी रहेंगे। इसके अलावा कम से कम तीन सीनियर खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम पर चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी होगी जब वे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम का चयन करने बैठेंगे। केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा के नाम पर ज्याजा चर्चा हो सकती है।

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से भारत ने छह वनडे खेले हैं जिसमें शमी और जडेजा को आराम दिया गया लेकिन राहुल को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में टीम में जगह मिली । श्रीलंका के खिलाफ राहुल को श्रृंखला के बीच से बाहर किया गया । आस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को मिली हार के प्रमुख कारणों में सौ से अधिक गेंदों में उनका अर्धशतक शामिल था।

End Of Feed