Charlie Cassell: स्कॉटलैंड के इस तेज गेंदबाज ने रचा इतिहास, बनाया ऑल टाईम वनडे वर्ल्ड रिकॉर्ड

Charlie Cassell: स्कॉटलैंड के गेंदबाज चार्ली कैसल ने इतिहास रच दिया। ओमान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 7 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट के ऑल टाईम रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। उन्होंने बिना रन दिए शुरुआती 4 विकेट चटकाए।

चार्ली कैसल (साभार-ICC)

Charlie Cassell: स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल ने अपने डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया। स्कॉटिश पेसर ने ओमान के खिलाफ सात विकेट चटकाए। वह वनडे डेब्यू पर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए और उन्होंने ऑल टाईम वनडे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कासल ने आईसीसी मेन क्रिकेट विश्व कप लीग 2 मैच में 5.4 ओवर में 21 रन देकर 7 विकेट का जादूई स्पेल डाला।

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने जुलाई 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर 6 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया था। कासल को पहले स्कॉटलैंड की टीम में जगह नहीं मिली थी। वह क्रिस सोल की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने डेब्यू मैच में सात विकेट लेकर सनसनी मचा दी।

पहली ही गेंद पर मिला विकेटकैसल इतने लकी रहे कि उन्हें उनके वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली ही गेंद पर विकेट मिली। जीशान मकसूद कैसल के पहले शिकार बने, जो एलबीडब्ल्यू आउट हुए। उन्होंने दूसरी गेंद पर भी अयान खान का विकेट लिया, लेकिन हैट्रिक से चूक गए। हालांकि, चौथी गेंद पर उन्होंने खालिद कैल को आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया। उन्होंने अपने शुरुआती 9 गेंद में बिना कोई रन दिए 4 विकेट चटकाए।

वनडे डेब्यू पर बेस्ट स्पेल डालने वाले गेंदबाज
खिलाड़ीदेशविरोधवर्षआंकड़ों
चार्ली कैसलस्कॉटलैंडओमान20247/21
कगिसो रबाडादक्षिण अफ्रीकाबांग्लादेश20156/16
फिडेल एडवर्ड्सवेस्ट इंडीजज़िम्बाब्वे20036/22
जान फ्राइलिन्कनामिबियाओमान20195/13
टोनी डोडेमाईडऑस्ट्रेलियाश्रीलंका19885/21

End Of Feed