Matheesha Pathirana return: चेन्नई सुपर किंग्स के यॉर्कर किंग की वापसी, गुजरात टाइटंस के खिलाफ बरपाएगा कहर
Matheesha Pathirana return: चेन्नई सुपर किंग्स के यॉर्कर स्पेशलिस्ट और डेथ ओवर में टीम के लीड गेंदबाज मथीशा पथिराना इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। वे गुजरात टाइटंस के खिलाफ नए सीजन में अपने अभियान की शुरुआत करने वाले हैं।
पथिराना (फोटो- X)
Matheesha Pathirana return: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना की वापसी हो गई है। पथिराना को टीम में महेश ठीक्षणा की जगह शामिल किया गया है। पथिराना को प्लेइंग 11 में नहीं रखा गया है लेकिन वे दूसरी इनिंग में इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेल सकते हैं।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना बाएं पैर में ‘ग्रेड एक हैमस्ट्रिंग’ खिंचाव से जूझ रहे हैं। श्रीलंका के इस गेंदबाज को छह मार्च को सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान यह चोट लगी, जिससे वह अपना स्पेल भी पूरा नहीं कर सके और मैदान से बाहर चले गये थे। इसके बाद से वे क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और अब वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे ही मैच में वापसी कर रहे हैं।
आईपीएल 2023 में मचाया था धमाल
श्रीलंका के युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 मैच में 19 विकेट झटके थे। धोनी इस गेंदबाज का अंतिम ओवरों में अच्छे से इस्तेमाल करते हैं और यह युवा गेंदबाज भी अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरता है। ऐसे में पथिराना पर एक बार फिर से आईपीएल में चेन्नई के लिए धमाल मचाने को आतुर होंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
सब्सटीट्यूट प्लेयर्स: मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited