IPL 2023: घरेलू मैदान पर मैच खेलने को बेताब है धोनी की 'सुपर किंग्स', यह खिलाड़ी हो सकता है एक्स फैक्टर

Indian Premier League 2023, CSK Home Ground : आईपीएल में उतरने वाली सभी टीमों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 31 मार्च से शुरू हो रहे फटाफट क्रिकेट यानी आईपीएल का रोमांच एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी। फोटो -IPL/BCCI

Indian Premier League 2023, CSK Home Ground : इंडियन प्रीमियर लीग की दस टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ प्रशंसकों का एक जज्बाती रिश्ता है और इसका सबसे अहम कारण है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। 41 वर्ष के धोनी टीम को चार खिताब दिला चुके हैं और नौ बार फाइनल में ले जा चुके हैं । उनकी मौजूदगी ही विरोधी खेमे को आतंकित करने के लिए काफी है। बतौर पेशेवर क्रिकेटर शायद यह उनका आखिरी सत्र हो सकता है और इसे यादगार बनाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

आईपीएल अब ‘होम एंड अवे’ (अपने और विरोधी टीम के मैदान पर) प्रारूप में लौट आया है और चेन्नई को अपने गढ चेपक पर सात मैच खेलने हैं । पिछले सत्र में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही चेन्नई टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई थी, लेकिन बाद में धोनी को फिर कप्तान बनाया गया। वह जीत के साथ विदा लेने की कोशिश में होंगे। आईपीएल में चेन्नई को हलके में लेना मूर्खता होगी और यह सत्र भी अलग नहीं है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अब टीम में है, जो एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

ताकत बेन स्टोक्स की मौजूदगी से चेन्नई की पार हिटिंग मजबूत होगी। चेपक की धीमी पिच पर वह एक या दो शानदार ओवर डाल सकते हैं जो मैच का रूख पलट सकते हैं। चेपॉक पर सात घरेलू मैचों में रविंद्र जडेजा और मोईन अली भी काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं। बल्लेबाजी में डेवोन कोंवे और रूतुराज गायकवाड़ उपयोगी होंगे जबकि अंबाती रायुडू, स्टोक्स, धोनी और जडेजा मध्यक्रम को मजबूती देंगे।

End Of Feed