IPL 2023 : CSK की टीम पहले से काफी मजबूत, ये पांच खिलाड़ी हैं टीम की ताकत
Indian Premier League 2023, CSK Five Players Watch : आईपीएल शुरू होने से अब बस कुछ दिन का समय रह गया है। इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। लीग के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के ये पांच खिलाड़ी टीम की ताकत हैं। देखें लिस्ट...
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी। (फोटो- Instagram)
Indian Premier League 2023, CSK Five Players Watch : फटाफट क्रिकेट का रोमांच जल्द शुरू होने वाला है। आईपीएल के नए सीजन का आगाज इसी महीने यानी 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। लीग का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लीग की दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले चेन्नई अपनी ताकत को और मजबूत करने में लगी है और अपनी कमजोरी को दूर करने में लगी हुई है। आइए देखें कि टीम के वे पांच खिलाड़ी कौन है, जो टीम को हर स्थिति में जीत दिला सकते हैं। संबंधित खबरें
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
1. एमएस धोनी संबंधित खबरें
धोनी के पास आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है। वे विकेट के पीछे से मैच का रूख बदल देते हैं। वे एक बार फिर अपनी टीम को टाइटल दिलाने में काफी रोल निभाएंगे। धोनी अभी तक 234 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वे 135.20 की स्ट्राइक रेट से 4978 रन बना चुके हैं। इसमें 24 अर्धशतक शामिल है। हालांकि पिछले साल उनका प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा था। संबंधित खबरें
2. रवींद्र जडेजा संबंधित खबरें
पिछले सीजन में फेल रहे स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर टीम एक पर फिर भरोसा जता सकती है। पिछले साल वे न तो बल्ले से और न ही गेंद से मैदान पर कमाल दिखाने में नाकाम रहे थे। चोट के बाद घरेलू सीरीज में धमाकेदार वापसी की है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि वे आईपीएल में भी टीम को जीत में अहम रोल निभा सकते हैं। संबंधित खबरें
3. बेन स्टोक्स संबंधित खबरें
बेन स्टोक्स भी अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। टीम ने स्टोक्स को इस बार के ऑक्शन पर अच्छा खास पैसा खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने स्टोक्स पर 16.25 करोड़ खर्च किया था। उनके पास भी आईपीएल में खेलने का अनुभव है। वे अभी तक 43 मुकाबले में 920 रन बना चके हैं। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है। संबंधित खबरें
4. दीपक चाहर
चोट के कारण पिछला आईपीएल सीजन नहीं खेल पाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर पूरी तरह से ठीक हैं। वे इन दिनों टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ पसीना बहा रहे हैं। दीपक टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं। पिछले साल टीम को उनकी कमी बहुत महसूस हुई थी। इस बार टीम को उनसे बहुत उम्मीद है। उनपर जिम्मेदारी भी अधिक होगी। संबंधित खबरें
5. मुकेश चौधरीसंबंधित खबरें
टीम के स्टार गेंदबाज की गैरमौजूदगी में मुकेश कुमार ने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर जीत दिलाई थी। पिछले साल मुकेश ने 13 मुकाबलों में 9.32 की इकोनॉमी से 16 विकेट झटके थे। इस बार दीपक चाहर का उनको साथ भी मिलेगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited