होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

First Impact Player of IPL: जानिए कौन बना आईपीएल इतिहास का पहला इम्पैक्ट प्लेयर?

Who is Tushar deshpande: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का नाम आईपीएल इतिहास में पहले इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। जानिए कैसा रहा है उनका क्रिकेट करियर?

Tushar-deshpande-First-Impact-Player-of-IPLTushar-deshpande-First-Impact-Player-of-IPLTushar-deshpande-First-Impact-Player-of-IPL

तुषार देशपांडे: आईपीएल इतिहास का पहला इम्पैक्ट प्लेयर

अहमदाबाद: आईपीएल 2023 का आगाज शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत के साथ हो गया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में रुतुराज गायकवाड़ की 92 रन की पारी की बदौलत 7 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया।

तुषार देशपांडे बने पहले इम्पैक्ट प्लेयर

इसके बाद जब जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने गुजराज जायंट्स की टीम उतरी तो पारी के आगाज से पहले फील्ड अंपायर ने मुट्ठी बंद करके आसमान की ओर इशारा करते हुए क्रॉस बनाया। ये चिन्ह आईपीएल में नया था जो कि इम्पैक्ट प्लेयर की मैदान में एंट्री का इशारा था। इसके साथ ही चेन्नई इम्पैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल करने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई वहीं तुषार देशपांडे का नाम आईपीएल इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दर्ज हो गया।

अंबाती रायुडू की जगह उतारा मैदान में

End Of Feed