बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: धाकड़ बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल होने की दहलीज पर चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया की नई दीवार के रूप में पहचान बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में एक स्पेशल क्लब में शामिल होने से कुछ कदम दूर हैं।

चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली(साभार Cheteshwar Pujara)

नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की धमाकेदार टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार को नागपुर में होने जा रहा है। घरेलू सरजमीं पर भारतीय बल्लेबाजी को संभालने का दारोमदार अनुभवी रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगा। अगर ये तीनों अपने काम को अंजाम देने में सफल हुए तो भारतीय टीम लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल होगी।

संबंधित खबरें

चार साल पहले बने थे मैन ऑफ द सीरीजकंगारूओं की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगी। साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टेस्ट सीरीज में पुजारा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। उन्होंने 4 टेस्ट मैच में 74.43 के औसत से 521 रन बनाए थे जिसमें तीन शतक शामिल थे। कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद पुजारा से इस बार घरेलू सरजमीं पर भी है।

संबंधित खबरें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 हजारीपुजारा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने रंग में नजर आए तो वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में 2 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे। पुजारा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 20 टेस्ट की 37 पारियों में 54.08 के औसत से 1893 रन दर्ज हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed