बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: धाकड़ बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल होने की दहलीज पर चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया की नई दीवार के रूप में पहचान बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में एक स्पेशल क्लब में शामिल होने से कुछ कदम दूर हैं।
चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली(साभार Cheteshwar Pujara)
नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की धमाकेदार टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार को नागपुर में होने जा रहा है। घरेलू सरजमीं पर भारतीय बल्लेबाजी को संभालने का दारोमदार अनुभवी रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगा। अगर ये तीनों अपने काम को अंजाम देने में सफल हुए तो भारतीय टीम लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल होगी।
चार साल पहले बने थे मैन ऑफ द सीरीजकंगारूओं की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगी। साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टेस्ट सीरीज में पुजारा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। उन्होंने 4 टेस्ट मैच में 74.43 के औसत से 521 रन बनाए थे जिसमें तीन शतक शामिल थे। कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद पुजारा से इस बार घरेलू सरजमीं पर भी है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 हजारीपुजारा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने रंग में नजर आए तो वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में 2 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे। पुजारा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 20 टेस्ट की 37 पारियों में 54.08 के औसत से 1893 रन दर्ज हैं।
इस मुकाम पर पहुंचने वाले चौथे भारतीयपुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन पूरे करने के लिए 107 रन और बनाने हैं। अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो वो भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान इस मुकाम पर पहुंचने वाले सचिन तेंदुलकर(3,262), रिकी पॉन्टिंग (2,555), वीवीएस लक्ष्मण(2,434), राहुल द्रविड़ (2,143), माइकल क्लार्क (2,049) के बाद छठे बल्लेबाज और चौथे भारतीय बन जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited