चेतेश्वर पुजारा ने खत्म किया शतकों का सूखा, तोड़ा अजीत वाडेकर का अनचाहा रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर भारतीय टेस्ट क्रिकेट का एक अनाचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Cheteshwar-Pujara

चेतेश्वर पुजारा( साभार AP)

चटगांव:भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 150 रन पर ढेर करने के बाद अपनी दूसरी पारी 61.4 ओवर में 2 विकेट पर 258 रन पर घोषित कर दी। टीम के इस धमाकेदार प्रदर्शन में शुभमन गिल ने 110 और चेतेश्वर पुजारा ने 102* रन का योगदान दिया।

पुजारा ने दूसरी पारी में 130 गेंद में 102* रन की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अपने चार साल से चले आ रहे शतकों के सूखे को खत्म कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में 1443 दिन बाद शतक जड़कर एक अनचाहा भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सबसे लंबे अंतराल में जड़े दो शतकचेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते पारियों के लिहाज से सबसे बड़े अंतराल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर को पीछे छोड़ा। चटगांव से पहले पुजारा ने साल 2019 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शतक जड़ा था। उसके बाद उन्हें शतक जड़ने के लिए 46 पारियों तक इंतजार करना पड़ा। इससे पहले अजीत वाडेकर ने 39 पारी के अंतराल में शतक जड़ा था। इससे पहले भी पुजारा को दो शतकों के लिए 33 पारियों तक इंतजार करना पड़ा था।

एक टेस्ट में नर्वस नाइंटीज और शतक पुजारा एक टेस्ट में नर्वस नाइंटीज के साथ-साथ शतक जड़ने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साल 1959 में चंदू बोर्डे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे। वस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने शतक(109) जड़ने के बाद दूसरी पारी में 96 रन बनाए थे। इसके बाद साल 1977 में मोहिंदर अमरनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 90 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में शतक(100) जड़ा था। साल 2007 में सौरव गांगुली ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। पाकिस्तावन के खिलाफ पहली पारी में 239 रन बनाने के बाद गांगुली दूसरी पारी में 97 रन बनाकर आउट हुए थे।

विराट ने दो बार किया ये कारनामा साल 2008 में गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 179 रन बनाने के बाद दूसरी पारी नें 96 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद विराट कोहली ने दो बार ये कारनामा किया। साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक(119) के बाद दूसरी पारी में 96 रन बनाए थे। साल 2018 में विराट ने इस कारनामे को इंग्लैंड के खिलाफ दोहराया था। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 97 रन बनाने के बाद विराट ने दूसरी पारी में शतक(103) जड़ा था। अब

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited