सचिन-द्रविड़ के खास क्लब में शामिल हुए पुजारा, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Cheteshwar Pujara record: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे सचिन राहुल द्रविड़ समेत कई दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

Chateshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (फोटो- ICC TWITTER)

Cheteshwar Pujara record: अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले केवल चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। पुजारा ने नागपुर के वीसीए स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024 के तीसरे दौर में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
चेतेश्वर पुजारा को विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 96 रन बनाने की जरूरत थी और उन्होंने मैच की पहली पारी में 43 और दूसरी पारी में 66 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। पुजारा मौजूदा रणजी ट्रॉफी अभियान में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सीज़न के शुरूआती मैच में राजकोट में झारखंड के खिलाफ नाबाद 243 रनों की पारी के साथ अपने सीज़न की शुरुआत की और दूसरे मैच में सौराष्ट्र में हरियाणा के खिलाफ 49 और 43 रन बनाए हैं।
पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 44.36 की औसत से 7195 रन बनाए हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल मिलाकर 61 शतक और 77 अर्द्धशतक के साथ घरेलू क्रिकेट में भारी रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उनसे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे करने का कमाल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर कर चुके हैं।

पुजारा को टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद

चेतेश्वर पुजारा मौजूदा सीज़न में अपने लगातार प्रदर्शन से निश्चित रूप से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की दिलचस्पी बनाए हुए हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद स्टार बल्लेबाज को हटा दिया गया और वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में भारत के महत्वपूर्ण विदेशी दौरों पर वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका में नहीं खेले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited