Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक, ठोका टेस्ट टीम में वापसी का दावा

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक जड़कर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी का मजबूती से दावा पेश किया है।

चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)

जयपुर: टीम इंडिया से बाहर चल रहे मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने राजस्थान के खिलाफ जयपुर में चल रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया। पुजारा ने इस शतकीय प्रहार के साथ ही टेस्ट टीम में वापली का दावा ठोक दिया है। भारतीय टीम विराट कोहली की गैरमौजूदगी में मध्यमक्रम में अनुभवी खिलाड़ी की कमी महसूस कर रही है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे तीन मैच के लिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है।सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है जो कि पुजारा का होम ग्राउंड भी है।

संबंधित खबरें

जड़ा रणजी ट्रॉफी में 23वां शतक

संबंधित खबरें

राजस्थान के खिलाफ पुजारा उस वक्त बल्लेबाजी करने उतरे जब टीम 33 रन पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में पुजारा ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और रणजी ट्रॉफी में 23वां और प्रथम श्रेणी करियर का 62वां शतक 8 चौकों की मदद से राजस्थान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ जड़ दिया। खबर लिखे जाने तक पुजारा 108*(219) रन बनाकर खेल रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed