WTC Final: चोटों के सिससिले के बीच टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, पुजारा ने जड़ा ससेक्स के लिए तीसरा शतक

भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम क्रम की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले बल्ला जमकर रन उगल रहा है। उन्होंने सीजन के चौथे मैच में तीसरा शतक जड़ दिया।

चेतेश्वर पुजारा (साभार Sussex Live Streaming)

Cheteshwar Pujara Century: आईपीएल की चकाचौंध से दूर भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की कप्तानी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले पुजारा का शानदार फॉर्म जारी है और उन्होंने सीजन का तीसरा शतक जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। भारत के धाकड़ खिलाड़ियों के फाइनल से पहले चोटिल होकर बाहर होने के सिलसिले के बीच यह एक राहत और खुशी की खबर है।

संबंधित खबरें

वॉरशिस्टरशर के खिलाफ खेली 136 रन की पारी

संबंधित खबरें

काउंटी चैंपियनशिप के ससेक्स और वॉरशिस्टरशर के बीच खेले गए डिवीजन टू के मुकाबले के दूसरे दिन पुजारा ने 264 रन के स्कोर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 136 (189) रन की कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पुजारा ने अपनी पारी में 19 चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं उनके साथ टीम में खेल रहे स्टीव स्मिथ ने 30 रन बनाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed