चेतेश्वर पुजारा ने ब्रायन लारा को पछाड़ा, रणजी ट्रॉफी में शतक से मचाई खलबली

Cheteshwar Pujara beat brian lara: चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने 66वां शतक पूरा कर लिया है। इसी के साथ वे दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा से आगे निकल गए हैं। पुजारा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी में शतक जड़ा है।

चेतेश्वर पुजारा (फोटो- ICC)

Cheteshwar Pujara beat brian lara: एक तरफ जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कई भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया है वहीं दूसरी ओर टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने अपने प्रदर्शन से सभी की निगाहें खींच ली है। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी और अनुभव का प्रदर्शन करते हुए 66वां फर्स्ट क्लास शतक जड़ दिया है। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

रणजी में इस शतक के साथ पुजारा ने सबसे ज़्यादा प्रथम श्रेणी शतकों की सूची में दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। भारत के इस बल्लेबाज़, जो वर्तमान में टेस्ट टीम से बाहर हैं ने रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दौर में बल्लेबाजी करते हुए 21,000 रन भी पूरे किए। पुजारा सबसे ज़्यादा प्रथम श्रेणी शतकों की सूची में सिर्फ़ तीन भारतीय बल्लेबाज़ों से पीछे हैं। सूची में दूसरे नंबर पर 68 शतकों के साथ राहुल द्रविड़ हैं। शीर्ष स्थान पर सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 81-81 शतक हैं।पुजारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। गावस्कर 25,834 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, उनके बाद तेंदुलकर (25,396 रन) और द्रविड़ (23,794 रन) हैं।

पुजारा ने भारत के लिए खेली कई शानदार पारी

100 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले पुजारा ने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। कई अहम सीरीज़ में उनका योगदान अहम रहा है, खास तौर पर 2018-19 के दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत। रांची में तीसरे टेस्ट में पुजारा का तीसरा दोहरा शतक, जिसमें रिद्धिमान साहा के साथ 199 रन की मैराथन साझेदारी शामिल थी, उस सीरीज़ का मुख्य आकर्षण था और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला।

End Of Feed