Ind vs Aus: दिल्ली में चूक गए थे चेतेश्वर पुजारा, होलकर में जमकर बहा रहे हैं पसीना

चेतेश्वर पुजारा ने इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले जमकर नेट्स पर पसीना बहाया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। दिल्ली टेस्ट में बल्लेबाजी से चूकने वाले पुजारा इस टेस्ट में बल्ले से भी योगदान देना चाहेंगे। दिल्ली टेस्ट उनके करियर का 100वां टेस्ट था।

चेतेश्वर पुजारा, बल्लेबाज टीम इंडिया

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। 1-5 मार्च के बीच खेला जाने वाला यह मैच टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास है, इसलिए टीम का हर सदस्य जमकर नेट्स पर पसीना बहा रहा है। खासतौर से चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट में अपने बल्ले का दम दिखाना चाहेंगे।

पुजारा ने शेयर की प्रैक्टिस की तस्वीरें

पुजारा ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट से पहले जमकर तैयारी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वापस इंदौर आकर अच्छा लग रहा है। उनके अलावा पूरी टीम इंडिया भी तीसरा टेस्ट जीतने में कोई कसर नहीं रखना चाहती। इसलिए केएल राहुल और शुभमन गिल ने भी नेट्स में पसीना बहाया। हालांकि, दोनों में से प्लेइंग इलेवन में किसी एक को ही मौका मिलेगा।

End Of Feed