इन तीन खिलाड़ियों की वजह से भारत WTC Final तक पहुंचा, लेकिन अब ये बाहर हैं, पुजारा ने उनको सलाम किया

Cheteshwar Pujara and Ravichandran Ashwin on WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने के लिए तैयार है। लगातार दूसरी बार। यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है। इस सफर में जिन तीन खिलाड़ियों ने सबसे खास योगदान दिया था, वे चोटिल होकर टीम से बाहर हैं। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ने उनका योगदान याद किया।

Cheteshwar Pujara salutes injured heroes who cruised team India in WTC Final

भारतीय टेस्ट टीम (AP)

मुख्य बातें
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
  • भारत के तीन धुरंधर खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर
  • चेतेश्वर पुजारा ने इन तीनों का सलाम किया

WTC Final 2023: टीम इंडिया अगर लगातार दूसरी बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने में सफल रही है तो उसमें तीन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है। ये खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर। लेकिन भारत को फाइनल तक ले जाने वाले ये तीनों धुरंधर फाइनल मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि वे चोटिल हैं। चेतेश्वर पुजारा ने इन तीनों के योगदान को याद किया।

पहेले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा पंत और अय्यर का औसत ही 40 रन प्रति पारी से ऊपर रहा जबकि उस दौर में बुमराह ने 10 मैचों में 45 विकेट लिए। वरिष्ठ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि टीम को इन तीनों खिलाड़ियों के योगदान को याद करना चाहिए।

पुजारा ने कहा,‘‘ कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम के लिए योगदान दिया। इनमें से कुछ खिलाड़ी अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम इस चक्र में योगदान देने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के प्रयास को याद करें।’’

अश्विन ने बताया, धोनी के संन्यास के बाद ही शुरू हुई थी तैयारी

वरिष्ठ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। अश्विन ने कहा,‘‘ इसकी शुरुआत निश्चित तौर पर 2014 से हो गई थी। महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास ले लिया था और हम सभी खिलाड़ियों ने बहुत कम टेस्ट मैच खेले थे तथा हमें वहां से अपनी यात्रा शुरू करनी थी।’’

उन्होंने कहा,‘‘ सीनियर खिलाड़ियों के बिना यह आसान काम नहीं था लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि हमने जो अथक प्रयास किए, पिछले दोनों डब्ल्यूटीसी चक्र में हमें उसका फायदा मिला।’’

अश्विन ने कहा,‘‘ हमने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है और यह आसान उपलब्धि नहीं है। हम भारत में 3-1 या 3-0 से श्रृंखला जीतना पसंद करते लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार क्रिकेट खेलीं। हम मनमाफिक परिणाम हासिल नहीं कर पाए लेकिन हमने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी जिसका परिणाम है कि हम आज फाइनल में है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited