इन तीन खिलाड़ियों की वजह से भारत WTC Final तक पहुंचा, लेकिन अब ये बाहर हैं, पुजारा ने उनको सलाम किया

Cheteshwar Pujara and Ravichandran Ashwin on WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने के लिए तैयार है। लगातार दूसरी बार। यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है। इस सफर में जिन तीन खिलाड़ियों ने सबसे खास योगदान दिया था, वे चोटिल होकर टीम से बाहर हैं। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ने उनका योगदान याद किया।

भारतीय टेस्ट टीम (AP)

मुख्य बातें
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
  • भारत के तीन धुरंधर खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर
  • चेतेश्वर पुजारा ने इन तीनों का सलाम किया
WTC Final 2023: टीम इंडिया अगर लगातार दूसरी बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने में सफल रही है तो उसमें तीन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है। ये खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर। लेकिन भारत को फाइनल तक ले जाने वाले ये तीनों धुरंधर फाइनल मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि वे चोटिल हैं। चेतेश्वर पुजारा ने इन तीनों के योगदान को याद किया।
पहेले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा पंत और अय्यर का औसत ही 40 रन प्रति पारी से ऊपर रहा जबकि उस दौर में बुमराह ने 10 मैचों में 45 विकेट लिए। वरिष्ठ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि टीम को इन तीनों खिलाड़ियों के योगदान को याद करना चाहिए।
पुजारा ने कहा,‘‘ कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम के लिए योगदान दिया। इनमें से कुछ खिलाड़ी अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम इस चक्र में योगदान देने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के प्रयास को याद करें।’’
End Of Feed