IND vs AUS: भारतीय दिग्गज ने बताया- क्यों है भारतीय टीम के हिटमैन का बल्ला खामोश

IND vs AUS, Cheteshwar Pujara vs Rohit Sharma:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने रोहित शर्मा के बल्ले के खामोश रहने की वजह बताई।

रोहित शर्मा। (फोटो- AP)

IND vs AUS, Cheteshwar Pujara vs Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार संघर्ष कर रहे हैं। गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में भी उन्होंने 10 ही रन बनाए। रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली का बल्ला भी खामोश है। उन्होंने भी एडिलेड टेस्ट की एक पारी में शतक लगाने के अलावा कुछ नहीं किया है। वहीं, भारत के पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि भारतीय कप्तान का बल्लेबाज क्रम बदलना उनकी लय को बिगाड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा ओपनिंग करने के बजाए अब नंबर 6 पर आ रहे हैं। उन्होंने सीरीज का पहला मैच व्यक्तिगत कारणों से मिस किया था। दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में असफलता देखने के बाद वह एक और पारी में फेल हो गए हैं। पुजारा का मानना है कि ओपनिंग की जगह मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करना खिलाड़ी के मोमेंटम को प्रभावित कर सकता है।

रोहित के आउट होने के लेटेस्ट तरीके पर पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "यह लेंथ बॉल नहीं थी जिस पर आप ड्राइव कर सकते थे। यहां तक कि फुल लेंथ गेंद पर भी ड्राइव करना यहां आसान नहीं होता। रोहित बॉल को पंच करने की कोशिश कर रहे थे। उनको बॉल को डिफेंड करना चाहिए था। अभी उनके रन नहीं आ रहे हैं जिसके चलते उनके ऊपर दबाव है।"

End Of Feed