इंग्लैंड में चेतेश्वर पुजारा को मिली सजा, इस वजह से लगाया एक मैच का निलंबन

Cheteshwar Pujara Suspended for one match: भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा पर इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में उनकी टीम ससेक्स क्लब ने एक मैच का निलंबन लगा दिया है। इसके अलावा ससेक्स टीम पर लीस्टरशर के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए 12 अंकों का फाइन भी लगा दिया गया है।

Cheteshwar Pujara suspended by sussex

चेतेश्वर पुजारा

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को मिली सजा
  • इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में एक मैच का निलंबन
  • ससेक्स क्लब के लिए खेलते हैं पुजारा

भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को एक काउंटी मैच से निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उनकी टीम ससेक्स पर काउंटी चैंपियनशिप में लीस्टरशर के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 12 अंकों का जुर्माना लगाया गया।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार ससेक्स के इस सत्र में चार निश्चित पेनल्टी की सीमा तक पहुंचने के कारण कप्तान के नाते पुजारा स्वत: ही निलंबित हो गए। इस तरह से वह डर्बीशर के खिलाफ इस सप्ताह होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

ससेक्स ने तीन खिलाड़ियों जैक कार्सन, टॉम हैन्स और एरी कारवेलस को उनके खराब व्यवहार के कारण टीम से बाहर करने का फैसला किया है। ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस ने कहा इन खिलाड़ियों के व्यवहार के कारण टीम की पिछले सप्ताह लीस्टरशर के खिलाफ दर्ज की गई 15 रन की जीत का रंग फीका पड़ गया और टीम को अगले मैच से पुजारा की सेवाओं से वंचित कर दिया।

उन्होंने कहा,‘‘ इन खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना आवश्यक था। अनुशासनहीनता किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसका खामियाजा हमें अगले मैच में चेतेश्वर की अनुपस्थिति के रूप में भुगतना पड़ेगा और इससे हमें 12 अंकों का नुकसान भी हुआ।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited