चेतेश्वर पुजारा 2023 में भी ससेक्स से खेलेंगे, शानदार सीजन के बाद एक बार फिर

Cheteshwar Pujara, Sussex, 2023 County season: शानदार पिछले सीजन के बाद भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर अगले सीजन में काउंटी क्लब ससेक्स से खेलते नजर आएंगे। चेतेश्वर पुजारा ने पिछले काउंटी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। अब उन्होंने अगले सीजन में वापसी का खुद ऐलान किया है।

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स के लिए खेलते नजर आएंगे। पुजारा के लिए ससेक्स के साथ पिछला काउंटी सीजन बहुत अच्छा रहा था और अब 2023 में वो एक बार ससेक्स के लिए खेलते नजर आएंगे। पुजारा ने खुद इसका ऐलान भी किया है।

ससेक्स क्लब द्वारा जारी पुजारा के बयान में उन्होंने कहा, "2023 सीजन के लिए ससेक्स के साथ लौटने की मुझे बहुत खुशी है। पिछले सत्र में मैंने क्लब के साथ बहुत लुत्फ उठाया था। मैदान के अंदर और बाहर मैं टीम के विकास और सफलता में योगदान देने के लिए तैयार हूं।"

चेतेश्वर पुजारा इससे पहले तीन काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेल चुके हैं। इनमें डर्बीशायर, यॉर्कशायर और नॉटिंघमशायर शामिल हैं। इस पूरे काउंटी अनुभव के दौरान उन्होंने आठ शतक बनाए हैं। इसमें तीन दोहरे शतक भी शामिल हैं (सभी प्रारूपों में)।

End Of Feed